Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

टी20 विश्वकप से भारतीय फैंस के लिए आँखों में आँसू देने वाली खबर, ऋषभ पंत फिर हुए टीम इंडिया से बाहर! नहीं खेलेंगे एक भी मैच

Rishabh Pant

Rishabh Pant : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगभग 500 से अधिक दिनों के बाद टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट के लिए चुना गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज़ो के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को खेलने का मौका मिला है लेकिन इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट समर्थकों से बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके अनुसार ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा.

ऋषभ पंत को शायद नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सिलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर तो मौका दे दिया है लेकिन ऋषभ पंत ने लगभग 18 महीनों से इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए कोई मुक़ाबला नहीं खेला है.

वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के विकल्प के तौर पर शामिल संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में खेलने का मौका दे दिया था वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में भी संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के मौका मिल सकता था. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को शायद ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है.

संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक खेले 15 मुक़ाबलों में संजू सैमसन ने 48.27 की औसत और 153.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 531 रन बनाए है. संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक 5 अर्धशतकीय पारी खेली है.

पूरे सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 24 छक्के लगाए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन को कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल सकता है.

इंटरनेशनल करियर में कुछ खास नहीं है संजू के आंकड़े

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में 25 मुक़ाबले खेले है. इन 25 मुक़ाबलों में संजू सैमसन ने 18 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 374 रन बनाए है. इस दौरान संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर में 1 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर कोच, तो ऋषभ पंत बने कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया घोषित!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!