Mumbai Indians

Mumbai Indians: आईपीएल अब युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच बन गया है जहां वह अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में अपना डंका बजवा सकते हैं। साथ ही तमाम आईपीएल फ्रेंचाइजी भी डोमेस्टिक क्रिकेट से इन होनहार खिलाड़ियों को चुन-चुन कर लाती है। कुछ ऐसा ही मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) का भी हाल है।

इस टीम ने कुछ शानदार युवाओं को खोजने का काम किया है, जो आज विश्व क्रिकेट में लाखों फैंस द्वारा पहचाने जाते हैं। मुंबई के एक क्रिकेटर की आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं, जिसे भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022 विजय हजारे में तूफानी शतक ठोककर भारतीय टीम में अपना डेब्यू का रास्ता साफ किया था। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब तिलक वर्मा ने विजय हजारे में मचाया गदर

Tilak Varma

दरअसल ये वाकया 19 दिसंबर, 2022 का है। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के तहत मणिपुर और हैदराबाद एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मुकाबले के दौरान मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज और पिछले साल टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 77 गेंदों का सामना करके 14 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 126 रन ठोके। इस दौरान 21 वर्षीय खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 163.63 का रहा था। अपनी इस पारी के दौरान हैदराबाद के ये खिलाड़ी नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे थे। इस मुकाबले को हैदराबाद की टीम ने बड़ी ही आसानी के साथ अपने नाम कर लिया था।

कुछ इस प्रकार रहा था मुकाबले का लेखा-जोखा

इस मैच की अगर बात करें तो मणिपुर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि पहले बैटिंग करने आई इस टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही थी। पूरी टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

Advertisment
Advertisment

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट अपने नाम कर लिए। इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम ने महज 28.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया।

 

यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ के भाई के साथ सचिन के बेटे का डेब्यू, तो हार्दिक को मिला बड़ा सरप्राइज, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित