Nicholas Pooran

Nicholas Pooran: इंग्लैंड में इस समय लोकप्रिय लीग द हंड्रेड खेली जा रही है। बीते दिन इसके तहत एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच की अगर बात करें तो सुपरचार्जर्स ने 7 विकेटों से इसे जीत लिया।

उनकी ओर से विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बेहतरीन पारी खेली। वेस्टइंडीज (West Indies) के इस खिलाड़ी ने मार-मार के गेंदबाजों का भूत बना दिया। आइए विस्तार से उनकी पारी के बारे में चर्चा कर लेते हैं।

Nicholas Pooran ने बल्ले से मचाया कोहराम

Nicholas Pooran

द हंड्रेड में बीते दिन फैंस को एक रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के बल्ले ने आग उगलने का काम किया। बाएं हाथ के बैटर ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शामत ला दी। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में उतरकर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को हारा हुआ मैच जिता दिया।

एक समय यह टीम 85 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। इसके बाद हालांकि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 33 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

यहां देखें ट्वीट:

कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का हाल

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने तूफानी पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों का सामना करके 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने आई नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। हालांकि मध्यक्रम में बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 66 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी। पूरन को उनके बेहतरीन इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

 

यह भी पढ़ें: IPL के अलावा करीब 12 साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे कोहली-रोहित, अगरकर ने बना दिया एक-दूसरे का दुश्मन