Nicholas Pooran

Nicholas Pooran: आज दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों की सूची में एक नाम वेस्टइंडीज के धुरंधर खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का भी आता है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर अलग-अलग टी20 लीग में तमाम गेंदबाजों की पिटाई की है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि बड़े मंच पर आने से पहले पूरन अंडर-19 क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। 2014 अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे। आज इस आर्टिकल में हम विंडीज क्रिकेटर द्वारा खेली गई उसी ऐतिहासिक पारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Nicholas Pooran ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया भूत

Nicholas Pooran

दरअसल ये वाकया 23 फरवरी 2014 का है। अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup) का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने आई इस टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही थी। इस टीम ने अपने 8 विकेट केवल 70 रनों पर गंवा दिए थे।

हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने न केवल इस टीम को संभाला बल्कि धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के इस बैटर ने 160 गेंदों का सामना करके 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके व 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान पूरन ने 89.37 के स्ट्राइक रेट से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई की।

कुछ ऐसा रहा था इस मुकाबले का हाल

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 49.5 ओवर में 208 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया। कंगारू टीम ने भले ही 5 विकेटों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया हो, मगर ये मैच पूरन की जूझारू पारी के चलते इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि ये धाकड़ क्रिकेटर अब तक वेस्टइंडीज की ओर से 61 वनडे और 98 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 1983 रन और टी20 में 2195 रन दर्ज है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन