Nicholas Pooran

Nicholas Pooran : लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG VS PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में आईपीएल क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला. आईपीएल क्रिकेट में पहले मुक़ाबले में कप्तानी करने के साथ ही निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी कप्तानी में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) मुक़ाबले में मिली जीत से काफी खुश नज़र आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के साथ-साथ एक शख्स का धन्यवाद किया. जिसने लखनऊ के इस मैदान पर फ्रैंचाइज़ी के लिए मुक़ाबला जीतने के लिए पूरी रणनीति तैयार की थी.

पोस्ट मैच में निकोलस पूरन ने दिया बयान

Nicholas Pooran

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टीम के जीत पर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान देते हुए कहा कि

“मुक़ाबले में हमें शानदार शुरुआत मिली. हमने मैच शुरू होने से पहले बातचीत की और अच्छी शुरुआत पाने के बारे में सोचा था. बल्लेबाज़ी करने के बाद हमारे पास एक अच्छा स्कोर थे. आज के मैच में ग्राउंड का डायमेंशन एक तरफ बड़ा और दूसरी तरफ छोटा था जो हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. शिखर और बेयरस्टो ने अच्छा खेला ,लेकिन हमने सही समय पर विकेट लेकर मुक़ाबला हमसे दूर नहीं जाने दिया. अंत में उन्होंने अपने बयान में इकाना स्टेडियम में मौजूद ग्राउंड मेंस को शुक्रिया किया”

मयंक यादव को बताया जीत का हीरो

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)की कप्तानी में आज 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) को टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. मयंक यादव ने अपने डेब्यू मुक़ाबले में 27 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए. जिसके चलते मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पंजाब किंग्स को मात दे पाई. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने पाने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मयंक यादव (Mayank Yadav) पर बात करते हुए कहा कि

“आज की रात मयंक की थी. उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है.आज के मुक़ाबले में प्रदर्शन करके उन्होंने दिखा दिया है कि वो कितने अच्छे है? वो न केवल एक तेज गेंदबाज़ है बल्कि एक ही जगह निरंतर रूप से गेंदबाज़ी भी कर सकते है”

2 अप्रैल को है RCB से अगला मुक़ाबला

Nicholas Pooran

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का अगला मुक़ाबला 2 अप्रैल को रॉयल चेलनिगर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बैंगलोर में है. 2 अप्रैल को होने वाले मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स सीजन में अपना दूसरा मुक़ाबला जीतकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरह बढ़ना चाहेगी. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो यह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए सीजन में आगे काफी फायेदमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े : POINTS TABLE: LSG की जीत से मुंबई को भारी नुकसान, अब इस अंतिम समीकरण से हार्दिक की टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट