Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 से पहले संजीव गोयनका ने केएल राहुल से छिनी LSG की कप्तानी! अब ये दिग्गज होगा लखनऊ टीम का नया कप्तान

LSG
LSG

LSG : IPL 2024 समाप्त हो चुका है और इस टूर्नामेंट को शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने नाम किया है। IPL 2024 के बाद सभी टीमों की निगाहें अब IPL 2025 के ऊपर जमीं हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, कई टीमें आगामी सत्र से पहले अपने पूरे स्क्वाड को बदलने के बारे में विचार कर सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 से पहले LSG की मैनेजमेंट भी अपनी टीम में बदलाव करने के बारे में विचार कर सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को उनके पद से हटाते हुए दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है।

KL Rahul नहीं होंगे LSG के कप्तान!

KL Rahul

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) IPL 2022 से LSG के कप्तान हैं और इनकी कप्तानी में टीम ने दो मर्तबा लगातार प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया है। तो वहीं इस सीजन टीम प्लेऑफ़ से बाहर हो गई। आईपीएल के इस सत्र में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी औसत दर्जे की रही है और इसी वजह से कई मर्तबा टीम के मालिक के साथ इनकी मीटिंग भी हुई है। एक मर्तबा केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयेंका के बीच मैदान में तीखी बहस भी देखी गई थी, इसी वजह से कहा जा रहा था कि, अब इन्हें कप्तानी के पद से हटाने के बारे में विचार कर सकती है।

निकोलस पूरन हो सकते हैं टीम के कप्तान

जब से संजीव गोयेंका और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच बहस हुई थी, तभी से सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि, अब केएल राहुल ज्यादा दिनों तक टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। इसी के साथ यह भी खबर वायरल हो रही थी, अब मैनेजमेंट इनकी जगह पर निकोलस पूरन को कप्तानी का भार सौंप सकती है। निकोलस पूरन ने इससे पहले भी राष्ट्रीय और कई फ्रेंचाइजी टीमों की कप्तानी की है।

कुछ इस प्रकार हैं निकोलस पूरन के आकड़े

अगर बात करें निकोलस पूरन के टी20 क्रिकेट में आकड़ों की तो इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। निकोलस पूरन ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 329 मैचों की 306 पारियों में 27.35 की औसत और 147.55 के स्ट्राइक रेट से 7003 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इन्होंने 451 चौके और 489 छक्के लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत-बांग्लादेश प्रैक्टिस मैच के दौरान 2 स्टार खिलाड़ी हो गए चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!