Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

Nicholas Pooran: इन दिनों क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमें आगामी टी 20 वर्ल्डकप (T 20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों पर जोर दे रही हैं और सभी टीमों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा टी 20 सीरीज खेलने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी आपस में 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलने का फैसला किया है और हाल ही में इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने एक खतरनाक पारी खेल सभी को परेशानी में डाल दिया है। इस पारी में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों की खबर ली और साथ ही साथ सभी को यह संदेश भी दिया है कि, वो आगामी टी 20 वर्ल्डकप (T 20 World Cup) के लिए तैयार हो चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में विंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने तगड़े सिक्स लगातार एक बार फिर से टीम में अपनी उपयोगिता को साबित किया है।

निकोलस पूरन ने खेली आतिशी पारी

Nicholas Pooran 50
Nicholas Pooran 50

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) उस वक्त बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए जब उनकी टीम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही थी। पूरन ने आते ही आक्रमक तेवर को अपनाया और मैदान के सभी कोनों में बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिया।

इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 45 गेदों का सामना करते हुए 6 बेहतरीन चौकों और 6 शानदार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 182.22 का रहा।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि अगर विंडीज की टीम इस मैच को जीतती तो यह सीरीज उसके नाम हो जाती। वहीं इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को अभी भी कायम रखा है।

Advertisment
Advertisment

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 222 रन बनाए, बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इस टोटल को 19.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – स्मिथ, स्टार्क या हेड नहीं बल्कि ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2024 में बिकेगा सबसे महंगा, लगेगी 30 करोड़ की बोली

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...