Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सुपर-8 मुकाबलों के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

सुपर-8 मुकाबलों के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 1

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और इसी वजह से टीम ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन खेल दिखाते हुए टॉप किया था। अब भारतीय टीम को सुपर-8 के मुकाबले खेलने हैं और पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून के दिन बारबाडोस के मैदान में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय क्रिकेट और समर्थकों को बड़ा झटकालग चुका है और टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

सुपर-8 मुकाबलों के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 2

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहीं निरंजना नागार्जन (Niranjana Nagarjuna) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। नागार्जन के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें उनके आगामी जीवन को लेकर शुभकामनाएं भी दी जा रही है तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि, भारतीय टीम ने आज अपने एक बेहतरीन खिलाड़ी को खो दिया है। नागार्जन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से संन्यास का ऐलान किया है और उन्होंने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है।

Niranjana Nagarjuna ने किया स्पेशल नोट शेयर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी निरंजना नागार्जन (Niranjana Nagarjuna) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से संन्यास का ऐलान किया है। इन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि, “अब मैं अपने 24 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगाने की घोषणा करती हूँ और इसके साथ ही हर एक परिस्थिति में मेरा सहयोग करने के लिए आप लोगों की आभारी रहूँगी। खेल के माध्यम से मुझे जितना कुछ भी मिला है अब वह सब कुछ वापस करने का सही समय है।” नागार्जन के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही ये किसी टीम की मैनेजमेंट कमेटी में शामिल हो सकती हैं।

कुछ इस प्रकार का रहा करियर

अगर बात करें भारतीय महिला खिलाड़ी निरंजना नागार्जन (Niranjana Nagarjuna) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 22 मैचों में 24 अहम विकेट झटके हैं वहीं टी20 में इनके नाम 14 मैचों में 9 विकेट हैं। इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था।

इसे भी पढ़ें – आखिरकार वो भयावह सपना हुआ सच, ईशान किशन ने भारत छोड़ने का बनाया मन, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!