Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली मची हुई थी। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंप दी।
बता दें कि ये स्टार ऑलराउंडर गुजरात टाइटंस को छोड़कर दुबारा अपनी पुरानी टीम में शामिल हो गए थे। हालांकि पांच बार की चैंपियन टीम हार्दिक की कप्तानी में कुछ खास कर पाने में विफल रहे थे। ऐसे में एक बार फिर नीता अंबानी की मालिकाना वाली ये टीम हिटमैन को कमान सौंपने जा रही है। रोहित ने खुद अपने हालिया बयान से इस बात की पुष्टि कर दी है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
Rohit Sharma फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान
आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस दुबारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाने वाली है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान स्टार ओपनर ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सोशल मीडिया पर अटकलें का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने के अपने सफर के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उनके बयान से ऐसा लगा मानो वह ये हिंट दे रहे थे, कि एक बार फिर यह फ्रेंचाइजी रोहित को टीम की जिम्मेदारी सौंपने वाली है।
“मेरे पास 5 आईपीएल ट्रॉफियां जीतने का एक कारण है। मैं रुकने वाला नहीं हूं क्योंकि एक बार जब आपको मैच जीतने, कप जीतने का स्वाद मिल जाता है, तो आप रुकना नहीं चाहते हैं और हम एक टीम के रूप में प्रयास करते रहेंगे। हम भविष्य में बेहतर चीजों के लिए प्रयास करते रहेंगे।”
यहां देखें ट्वीट:
Rohit Sharma said – “There is a reason I won 5 IPL Trophies. I’m not going to stop because once you get the taste of winning games, winning Cups, you don’t want to stop and we’ll keep pushing as a team. We’ll keep striving for better things in the future”. (TOI). pic.twitter.com/JxXQIsr3kp
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 22, 2024
विवादों से भरा रहा था पिछला सीजन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच खिताब जिताए हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन में यह टीम अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसे में आईपीएल 17 के दौरान इस फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए 37 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी से हटा दिया।
खबरों की मानें तो रोहित को इसकी जरा भी भनक नहीं थी। इस वजह से वह काफी नाराज हो गए थे। साथ ही टीम के अंदर मतभेद भी देखने को मिला था। इसका असर टीम के प्रदर्शन के ऊपर भी पड़ा। प्लेऑफ में पहुंचना तो दूर, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में यह टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर रही थी।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के बाद गंभीर को हेड कोच पद से हटा सकती हैं BCCI, फिर ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच