Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल क्रिकेट में अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हए अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार आईपीएल ख़िताब जितवाया है लेकिन आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी ने उनसे टीम की कप्तानी छीनकर टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्रदान कर दी है. जब से रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी छिनकर हार्दिक पांड्या को प्रदान की गई है.
मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस को छोड़ने का फैसला कर सकते है लेकिन हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि नीता अंबानी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा किए गए हरकत को देखकर काफी गुस्सा आया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि नीता अम्बानी रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम से बाहर करने ही जा रही है.
मोहम्मद नबी और रोहित शर्मा के बीच में हुई थी झड़प
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में अपना पांचवा शतक जड़ा. रोहित शर्मा की इस पारी के जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को सुपर ओवर तक ले गए.
तीसरे टी20 मुक़ाबले में हुए पहले सुपर ओवर के दौरान जब अफ़ग़ानिस्तान की टीम सुपर ओवर में अपना अंतिम बॉल खेल रही थी तो उस बॉल के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी के बीच में काफी कुछ कहा गया. इसी दृश्य को देखकर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से कुछ खास खुश नहीं है और ऐसा माना जा रहा है कि नीता अंबानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा को टीम स्क्वाड से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
रोहित शर्मा को किया जा सकता है ट्रेड
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैनेजमेंट दिल्ली कैपिटल्स में मौजूद स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के साथ आईपीएल 2024 के ट्रेडिंग विंडो से पहले आपस में ट्रेड कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो साल 2010 के बाद पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक केवल 2 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. अगर रोहित शर्मा आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो जाते है तो यह रोहित शर्मा की तीसरी आईपीएल टीम बन सकती है.
यह भी पढ़ें-रोहित-द्रविड़ के कारण भारत छोड़ने को मजबूर हुआ मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान, अब अमेरिका से खेलेगा क्रिकेट