Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को ज्वाइन किया था। लेकिन अगले सीजन वह इस टीम का हिस्सा होंगे। चूंकि टीम की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही उन्हें कप्तान पद से हटा दिया था।
हालांकि अब एमआई को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जाने से कुछ ख़ास परेशानी नहीं होगी। चूंकि खबरों की मानें तो टीम की मालकिन नीता अंबानी ने उनसे भी बेहतर ओपनर की तलाश कर ली है, जोकि अगले सीजन एमआई के तरह से ओपन करने वाला है और वह उसके लिए 50 करोड़ तक लुटाने को तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो अगले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह खेलते दिखाई दे सकता है।
Rohit Sharma की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है एमआई में मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के तौर पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपनी टीम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है और वह उनके लिए आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में करोड़ो खर्चने को तैयार हैं। चूंकि आईपीएल 2024 में उनकी बल्लेबाजी से सभी काफी प्रभावित हैं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क बन सकते हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा
बता दें कि आईपीएल 2024 में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से डेब्यू किया था और अपने पहले ही सीजन उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाकर सभी को अपना दिवाना बना लिया है। इस सीजन उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में ही 330 रन बना लिए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 234.04 का था।
ऐसे में काफी आसार हैं कि अगले सीजन के लिए मुंबई वाकई उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि अगले सीजन डीसी शायद ही उन्हें रिटेन करेगी।
इन 4 खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
मालूम हो कि अगले सीजन मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिस वजह से कोई भी टीम अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। ऐसे में जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिटेन किया जाना मुश्किल है। आईपीएल 2025 के लिए डीसी ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: SRH बनाम राजस्थान मुकाबले से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, मैच रद्द! सीधे ये टीम खेलेगी KKR से फाइनल