Rohit Sharma

Rohit Sharma : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रहा था. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन बेहद ही औसतन था और टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह कायम कर पाने में नाकाम रही थी.

ऐसे में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने आईपीएल 2025 के सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला लेते हुए 115 करोड़ी खिलाड़ी को रिलीज़ करते हुए एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाने का फैसला किया है वहीं दूसरी तरफ़ टीम की मालकिन नीता अंबानी ने सूर्यकुमार यादव समेत जसप्रीत बुमराह जैसे 5 दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करने का भी फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या को किया जा सकता है रिलीज़

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ के प्राइस और 100 करोड़ के ट्रांसफर फीस को खर्च करने अपने टीम में शामिल किया और उन्हें फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौपना फ्रेंचाइजी के लिए सबसे गलत फैसला साबित हुआ.

ऐसा इसलिए हुए क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में ने न टूर्नामेंट में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और न ही पूरे टूर्नामेंट मुंबई इंडियंस को वो सपोर्ट मिल पाया. जिस वजह से अपनी ब्रांड वैल्यू को बचाने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीन सकती है और उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज़ भी कर सकती है.

रोहित शर्मा बन सकते है मुंबई इंडियंस के कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल क्रिकेट में साल 2013 से साल 2023 के दर्मिया मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी की कप्तानी की थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल (IPL) ख़िताब भी जीता है. रोहित शर्मा के मौजूदा फिटनेस लेवल को देखे तो उसको देखकर ऐसा लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा अब 2 -3 साल अधिक से अधिक क्रिकेट खेल पाएंगे. जिस वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम उन्हें अगले 3 साल के लिए एक बार फिर फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंप सकती है.

Advertisment
Advertisment

सूर्य, बुमराह समेत 5 खिलाड़ी को सकते है रिटेन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ऑक्शन से पहले अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान के रूप में नियुक्त कर देती है तो टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा और नमन धीर को रिटेन करने का का फैसला कर सकती है. खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म के लिहाज से इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में बड़े प्राइस में ख़रीदा जा सकता है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. किसी ने डबल हंड्रेड तो किसी ने हंड्रेड, भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड, अफ्रीका के खिलाफ ठोके 603 रन