भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। इनके बारे में यह कहा जाता है कि, इनके जैसा बल्लेबाज न आज तक पैदा हुआ है और न ही भविष्य में कभी होगा। विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं और बल्लेबाजों के लिए इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना तो दूर करीब भी नहीं पहुंचा जा सकता है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के द्वारा क्रिकेट के मैदान में बनाए गए 10 रिकॉर्ड्स कौन से हैं और इन रिकॉर्ड्स के करीब मौजूदा समय का कोई भी बल्लेबाज करीब नहीं पहुँच पाएगा।
Virat Kohli के इन 10 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वनडे में 51 शतक
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को ओडीआई का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और इस दौरान इन्होंने ओडीआई में कई बड़े रिकॉर्ड्स स्थापित किए हैं। विराट कोहली के नाम ओडीआई क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली ने ओडीआई में खेलते हुए 51 शतकीय पारियाँ खेली हैं। इनके करियर की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 302 मैचों की 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 51 शतकीय और 74 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एशिया कप में भी जमकर गरजा है। एशिया कप में इन्होंने खेलते हुए एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 183 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए 148 गेदों में 22 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 183 रनों की पारी खेली थी। यह पारी एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
ODI में दूसरे सबसे अधिक रन
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ओडीआई में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो ओडीआई में इन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 302 मैचों की 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 51 शतकीय और 74 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनसे आगे सबसे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं।
ODI वर्ल्डकप में दूसरे सबसे अधिक रन
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला ओडीआई वर्ल्डकप में भी जमकर गरजा है और इन्होंने इस टूर्नामेंट में भी रनों के अंबार लगाए हैं। विराट कोहली ने ओडीआई वलर्डकप में खेलते हुए 37 मैचों की 37 पारियों में 59.83 की औसत से 1795 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। विराट ओडीआई में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ODI वर्ल्डकप में तीसरे सबसे अधिक शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ओडीआई वर्ल्डकप में तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने ओडीआई वर्ल्डकप में खेलते हुए 37 मैचों की 37 पारियों में 59.83 की औसत से 1795 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय और 12 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। 5 शतकों के साथ ये इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
2 बार बने टी20 वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
विराट कोहली (Virat Kohli) टी20आई के भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं और इन्होंने इस प्रारूप में भी रनों के अंबार लगाए हैं। विराट कोहली ने टी20आई वर्ल्डकप में खेलते हुए 2 मर्तबा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड को जीता है। आज तक कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम के करीब नहीं पहुँच पाया है। विराट को पहली बार साल 2014 के टी20आई वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड को जीता है और इसके बाद साल 2016 में भी विराट ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड को जीता है।
टी20आई में सबसे तेज 3500 रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) को शुरुआत में टी20आई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं माना जाता था लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को गलत साबित किया। विराट कोहली टी20आई क्रिकेट में सबसे तेज 3500 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने महज 96 पारियों में ही इस मुकाम को अपने नाम किया था। विराट ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2016 में खेलते हुए विराट ने 16 मैचों की 16 पारियों में 81.08 की औसत और 152.03 की औसत से 973 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वहीं विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है और ये सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
एक सत्र में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक सत्र में दूसरा सबसे अधिक बार शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2018 में खेलते हुए 47 इंटरनेशल पारियों में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 मर्तबा शतकीय पारियां खेली हैं और इस दौरान 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं इसके साथ ही इन्होंने साल 2017 में भी खेलते हुए 11 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ODI में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम ओडीआई क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कई ऐतिहासिक पारियां दर्ज हैं। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे सबसे अधिक ओडीआई रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 167 ओडीआई मैचों की 160 पारियों में 64.00 की बेहतरीन औसत और 93.23 की स्ट्राइक रेट से 8064 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 28 शतकीय और 41 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
FAQs
विराट कोहली ने ओडीआई में कुल कितने शतक लगाए हैं?
ODI में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने कितने रन बनाए हैं?
इसे भी पढ़ें – Where to Watch Asia Cup 2025 Matches: किस चैनल पर देखें एशिया कप 2025? फ्री में कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा लाइव प्रसारण