क्रिकेट प्रेमियों को जिस बात का इंतजार था वो घड़ी आखिरी आ गई है। दरअसल आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने जा रही है। वहीं 23 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खत्म होने के बाद टीम इसी साल वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में सभी खिलाड़ी बेहतर परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कितना ही अच्छा परफॉर्म क्यों ना कर लें लेकिन उन्हें वनडे सीरीज में जगह नहीं मिलेगी।
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह !
अगस्ते के महीने में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के शामिल होने की संभावना कम है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। जिससे वो नाराज चल रहे हैं।
उनकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं। ऐसे में ऋषभ पंत के इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
गंभीर की सलेक्शन नीति पर सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का यह पहला टूर्नामेंट है। ऐसे में उनके फैसलों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में मिली जीत के बावजूद टीम के अंदर चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के चयन को लेकर असहमति बनी थी।
गंभीर ने खुलकर केएल राहुल का समर्थन किया था जिससे कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि उन्हें मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में अगर ऋषभ पंत टीम में शामिल नहीं किए जाते हैं तो क्या होगी प्लेइंग 11।
ऋषभ पंत पर उठे सवाल
ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी फॉर्म में निरंतरता की कमी रही है। कई बार वह बड़े स्कोर तो बनाते हैं, लेकिन अक्सर जल्दी आउट हो जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन वनडे और टी20 में उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन करना बाकी है। ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में भी सुधार की गुंजाइश है। कुछ मौकों पर उनसे महत्वपूर्ण कैच छूटे हैं और स्टंपिंग में भी उनकी तकनीक पर सवाल उठ चुके हैं।
ये भी पढें: UAE के लिए 46 मैच खेले खिलाड़ी ने अपने देश को दिया धोखा, अचानक भारत के लिए खेलने का किया फैसला