नोएडा किंग्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions) मुकाबला यूपी प्रीमियर लीग 2025 में 20 अगस्त को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए पॉइंट्स टेबल के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि नोएडा की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रख अंकतालिका के शीर्ष में जाने की कोशिश करेगी वहीं गोरखपुर की टीम अभियान की पहली जीत तलाश करेगी।
नोएडा किंग्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions) मैच के लिए दोनों ही टीमों के समर्थक बेहद ही उत्साहित हैं और वो कह रहे हैं कि, ये मुकाबला बेहद ही रोचक होगा। समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी? मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं और कौन से खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल होंगे। इसके साथ ही मौसम का हाल क्या होगा और पिच में किसे मदद मिलेगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, नोएडा किंग्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions) मुकाबले में दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी? मैच में कौन से खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल होंगे। इसके साथ ही दोनों ही टीमों के बीच आकड़े किस प्रकार के हैं।
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions पिच रिपोर्ट

नोएडा किंग्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions) मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 20 अगस्त की दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ के मैदान में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और यहाँ की पिच अन्य भारतीय पिचों की तुलना में थोड़ी स्लो है।
यहाँ पर कप्तानों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करें। पहली पारी में बल्लेबाजों के लिए मैदान में थोड़ी मदद रहती है लेकिन समय के साथ पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर का प्रभाव बढ़ जाता है। इस मैदान की आउटफील्ड भी बेहद ही स्लो है और इसी वजह से रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है।
इस मैदान में अभी तक कुल 5 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 126 रन है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions वेदर रिपोर्ट
नोएडा किंग्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions) मुकाबला 20 अगस्त की दोपहर 3 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें 20 अगस्त के दिन लखनऊ के वेदर की तो इस दिन बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो बारिश होने की संभावना करीब 25 प्रतिशत है और 18 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हवा में नमी की मात्रा 77 प्रतिशत रहेगी।
- बारिश की संभावना – 25 प्रतिशत
- हवाओं की रफ्तार – 18 किमी/घंटे
- हवा में नमी की मात्रा – 77 प्रतिशत
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions हेड टू हेड
अगर बात करें नोएडा किंग्स और गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings and Gaur Gorakhapur Lions) के बीच यूपी टी20 लीग में आकड़ों की तो इसमें नोएडा की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं और इस दौरान नोएडा की टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। वहीं गौर गोरखपुर की टीम को एक मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला है।

यूपी प्रीमियर लीग 2025 के लिए Noida Kings का स्क्वाड
जसमेर धनखड़, प्रशांत वीर, नमन तिवारी, मोहम्मद अमान, रवि सिंह (विकेटकीपर), अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, कर्ण शर्मा, शिवम चौधरी (कप्तान), नलिन मिश्रा, मोहम्मद आशियान, अजय कुमार, कुणाल त्यागी और मोहम्मद शरीम।
यूपी प्रीमियर लीग 2025 के लिए Gaur Gorakhapur Lions का स्क्वाड
अलमास शौकत, हरदीप सिंह, कुणाल यादव, ध्रुव जुरेल, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), अक्षदीप नाथ (कप्तान), यश दयाल, अंकित चौधरी, शिवम शर्मा, पूर्णांक त्यागी, प्रिंस यादव, निशांत कुशवाह, विजय यादव, अंचित यादव, सिद्धार्थ यादव, अब्दुल रहमान, रोहित द्विवेदी और विशाल निषाद
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
नोएडा किंग्स: शिवम चौधरी (कप्तान), रवि सिंह (विकेटकीपर), अनिवेश चौधरी, प्रियांशु पांडे, प्रशांत वीर, मोहम्मद शरीम, नमन तिवारी, जसमेर धनखड़, युवराज सिंह, कुणाल त्यागी और कर्ण शर्मा।
गौर गोरखपुर लायंस: निशांत कुशवाह, अंकित चौधरी, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), अक्षदीप नाथ (कप्तान), हरदीप सिंह, प्रिंस यादव, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, विजय यादव, वासु वत्स और अब्दुल रहमान।
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions मैच के लिए ड्रीम-11 टीम
- विकेटकीपर – आर्यन जुयाल
- बल्लेबाज – शिवम चौधरी, अनिवेश चौधरी, अक्षदीप नाथ, सिद्धार्थ यादव
- ऑलराउंडर – प्रशांत वीर, कर्ण शर्मा, प्रिंस यादव
- गेंदबाज – अब्दुल रहमान, नमन तिवारी, वसु वत्स
- कप्तान – अक्षदीप नाथ
- उपकप्तान – प्रिंस यादव
ड्रीम-11 – आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), शिवम चौधरी, अनिवेश चौधरी, अक्षदीप नाथ, सिद्धार्थ यादव, प्रशांत वीर, कर्ण शर्मा, प्रिंस यादव, अब्दुल रहमान, नमन तिवारी और वसु वत्स।
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions प्लेयर टू वॉच
बल्लेबाज
- शिवम चौधरी – 30+ स्कोर
- अनिवेश चौधरी – 30+ स्कोर
- प्रशांत वीर – 30+ स्कोर
- आर्यन जुयाल – 30+ स्कोर
- अक्षदीप नाथ – 30+ स्कोर
- सिद्धार्थ यादव – 30+ स्कोर
गेंदबाज
- नमन तिवारी – 2+ विकेट
- कर्ण शर्मा – 2+ विकेट
- प्रिंस यादव – 2+ विकेट
- अब्दुल रहमान – 2+ विकेट
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- नॉएडा किंग्स – 170-175 रन
- गौर गोरखपुर लॉयन्स – 130-135 रन
Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions मैच प्रिडीक्शन
नोएडा किंग्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयन्स (Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions) मुकाबले में नोएडा किंग्स की टीम का पलड़ा भारी है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यही है कि, नोएडा की टीम अपने अभियान का पहला मुकाबला जीतकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है और इनका आत्मविश्वास कम है।
- नोएडा किंग्स के जीतने की संभावना – 52 प्रतिशत
- गौर गोरखपुर लॉयन्स के जीतने की संभावना – 48 प्रतिशत
इसे भी पढ़ें – Iyer-KL Rahul-Shubman की छुट्टी, तो नए उपकप्तान के नाम का खुलासा, Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India घोषित!