Shahrukh Khan ipl 2024 auction

IPL 2024: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल के आयोजन में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा हुआ है, जिसके चलते सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिस कड़ी में उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अपनी टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ताकि आईपीएल ऑक्शन के दौरान वह एक नई टीम तैयार कर सके। ऐसे में ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगने वाली है।

मगर इस बार जिस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगेगी। वो कोई विदेशी नहीं बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी है जिसने अभी तक टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू नहीं किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसपर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में पैसों की बारिश होने वाली है।

इस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश!

Shahrukh Khan ipl 2024 auction

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन मार्च के महीने में होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिस वजह से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को कराने का फैसला किया है, जोकि दुबई में होने वाला है। जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मगर जिस खिलाड़ी को लेकर सभी एक्सपर्ट्स भविष्वाणी कर रहे हैं वह शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) हैं, जिन्होंने पिछले सीजन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेला था।

शाहरुख़ खान होंगे IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी!

बता दें कि शाहरुख़ खान ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से खेला था, मगर आगामी आईपीएल सीजन से पहले उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसके चलते तमात क्रिकेट एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि इस आईपीएल ऑक्शन में कई दुआंधार खिलाड़ी शामिल होने जा रहे ही, जिनपर बोली लगने के आसार काफी ज्यादा है।

शाहरुख खान का आईपीएल रिकॉर्ड

बताते चलें कि शाहरुख खान ने अब तक 33 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 31 पारियों में उन्होंने 20.29 की मामूली औसत से सिर्फ 426 रन बनाए हैं। मगर पिछले आईपीएल सीजन उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिसके बिनाह पर उन्हें खरीदा जा सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर उनपर कितने की बोली लगने वाली है।

यह भी पढ़ें: अगर अफ्रीका टी20 सीरीज में बोल गया इस खिलाड़ी का बल्ला, तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हो जाएगी कोहली की छुट्टी