Not Ashwin-Kuldeep or Bishnoi, Harbhajan Singh called this bowler as India's number-1 spinner.

भारतीय टीम( Team India) के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिहं (Harbhajan Singh) ने भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की है। हरभजन सिंह ने कहा चहल से बेहतर औऱ बहादुर स्पिनर भारतीय टीम में नहीं देखा है। फिर भी टी-20 विश्वकप के लिए उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। यह देखकर हैरानी होती है। इससे पहले चहल को वनडे विश्वकप की टीम में भी चुना गया था।

Harbhajan Singh ने की चहल की तारीफ

अश्विन-कुलदीप या बिश्नोई को नहीं इस बॉलर को हरभजन सिंह ने बताया भारत का नंबर-1 स्पिनर 1

Advertisment
Advertisment

एक इंटरव्यू में  हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा टी-20 विश्वकप की टीम में स्पिनरों में सबसे आगे चहल को रखूंगा। हरभजन ने कहा चहल को नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन मुझे लगता है आज भी चहल से बेहतर कोई लेग स्पिनर देश में है।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने संयुक्त अरब अमीरात में ILT-20  के मौके पर बातचीत के दौरान कहा-

“टी-20 विश्वकप के लिए स्पिनन में पहली पसंद यजुवेंद्र चहल और दूसरी पसंद ऑफ स्पिनर रवींद्र जडेजा होंगे।आपको वाशिंगटन सुंदर के रुप में एक ऑफ स्पिनर की भी जरुरत है। अब चयनकर्ता क्या सोचते हैं मैनेजमेंट क्या चाहता है, यह एक अलग बात है। ”

विश्वकप में तीन स्पिनरों की होगी जरूरत

हरभजन सिंह ने (Harbhajan Singh) आगे कहा कि जहां टी-20 विश्वकप इस साल होगा वहां की पिचें स्पिन फ्रेंडली होंगी। वहां स्पिनरों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ होता है। आप परिस्थियों को नजरअंदाज करके कोई भी टीम चुनकर विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते।

वहां का परिस्थितियों को ध्यान में रखकर  ही टीम बनानी होगी। वहां की परिस्थितयों के हिसाब से  टीम इंडिया में कम से कम तीन स्पिनर रखने होंगे।

Advertisment
Advertisment

टी-20 में कैसा है चहल का प्रदर्शन ?

अश्विन-कुलदीप या बिश्नोई को नहीं इस बॉलर को हरभजन सिंह ने बताया भारत का नंबर-1 स्पिनर 2

भारतीय टीम के लेग स्पिनर का टी-20 में प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम के लिए टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज चहल ही हैं। चहल ने अब तक छोटे फॉर्मेट में 390 मैचों में 336 विकेट हासिल कर चुके हैं।

आपको बता तें आईसीसी टी-20 विश्वकप का आयोजन 1 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को मुकाबला होगा।

यब भी पढ़ें6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में भी रिंकू सिंह ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, ठोक डाले तूफानी 163 रन