Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और खतरनाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने समय में विश्व के बड़े-बड़े व नामचीन बल्लेबाजों को अपनी ऊंगलियों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
अपने सफल करियर के बाद अकरम (Wasim Akram) ने कोचिंग के अलावा कमेंट्री में अपना हाथ आजमया। हाल ही में एक बयान को लेकर वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार कौन होगा। वसीम अकरम ने बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान के अलावा जो नाम लिया, वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
Wasim Akram ने इसे बताया पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) से एक इंटरव्यू के दौरान एक रोचक सवाल पूछा गया। दरअसल इसके मुताबिक उनसे पाकिस्तान के अगले सुपरस्टार के बारे में पूछा गया।
वर्तमान में बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जो लोकप्रियता है, उस हिसाब से इन दोनों में से कोई एक नाम अपेक्षित था। हालांकि अकरम ने इनके बजाय तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का नाम लिया। उन्होंने कहा,
“मेरे हिसाब से शाहीन अफरीदी पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार है। वो पाकिस्तान क्रिकेट को अलग ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता रखते हैं। “
कुछ ऐसा रहा है इस तेज गेंदबाज का करियर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपनी टीम की ओर से 29 टेस्ट, 53 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में बाएं हाथ के पेसर के नाम 113 विकेट, वनडे में 104 तो वहीं 96 टी20 इंटरनेशनल में दर्ज है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए आएंगे नजर
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखने वाले हैं। बता दें कि पाकिस्तान अपने घर में बांग्लादेशी टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेगी। पाक टीम की कमान शान मसूद के हाथों में होगी। वहीं नजमल हसन शांतो बांग्लादेश क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे। पहले टेस्ट की शुरुआत 21 अगस्त से होगी। रावलपिंडी का मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है। बता दें कि इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान के अंतिम-11 का खुलासा कर दिया गया है। आइए एक नजर डाल लेते हैं।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान का अंतिम-11:
अब्दुल्ला शफीक, सैम अय्युब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ने छोड़ी टीम इंडिया, अमेरिका के लिए खेलते हुए ठोके 171 रन, जड़े 23 छक्के-चौके