Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी मैच गंवाए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा उस दौरान भी टीम इंडिया की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। उस दौरान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस बार रोहित-कोहली या बुमराह ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को उसका दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई है।

Rohit और Kohli ने नहीं, Hardik Pandya ने टीम इंडिया को दिलाया विश्व कप

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टी20 विश्व कप की जीत के बाद फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के तरीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। रोहित शर्मा के फैंस पूरे विश्व कप में उनके शानदार फॉर्म और उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली के फैंस टी20 विश्व कप के फाइनल में खेली गई उनकी शानदार पारी की तारीफ कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं, जसप्रीत बुमराह के फैंस भी उनकी गेथदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ही असली मैच विनर बता रहे हैं। हालांकि, देखा जाए तो हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई है। जब भी टीम इंडिया को जरुरत पड़ी है हार्दिक पांड्या खड़े रहे हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है और जब भी टीम इंडिया को जरुरत पड़ी वह हमेशा खड़े नजर आए हैं।

T20 World Cup में Hardik Pandya का प्रदर्शन

टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए अहम मौकों खड़े रहे हैं। वह चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। इसके साथ ही उन्होंने कमाल की फील्डिंग भी की है। इस विश्व कप में उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 8 मैचों 17.36 की गेंदबाजी औसत, 7.64 की इकॉनमी रेट और 13 की स्ट्राइक रेट से कुल विकेट चटकाए हैं।

वहीं, बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने 8 मैचों की 6 पारियों में 44 की बल्लेबाजी औसत और 151 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 144 रनों का योदान दिया है। वहीं फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान दो गेंदो का सामना करते हुए पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढें: जिम्बाव्बे दौरे से पहले फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, अचानक 6 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

Advertisment
Advertisment