Posted inक्रिकेट (Cricket)

कोच गंभीर नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी हैं भारत के अफ्रीका टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के जिम्मेदार

कोच गंभीर नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी हैं India के अफ्रीका टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के जिम्मेदार

India vs South Africa: भारत अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है। इस दौरान दोनों के बीच सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी मेजबान टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

मौजूदा सीरीज में भारत (India) के खराब प्रदर्शन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर को टारगेट किया जा रहा है लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि गंभीर नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के जिम्मेदार हैं।

ये 3 खिलाड़ी हैं अफ्रीका टेस्ट सीरीज में India के खराब प्रदर्शन के जिम्मेदार

1. केएल राहुल

कोच गंभीर नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी हैं India के अफ्रीका टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के जिम्मेदार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (India) के लिए बड़ी समस्या अभी तक अनुभवी ओपनर केएल राहुल का फॉर्म है। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा किया था लेकिन प्रोटियाज के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने 3 पारियों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं, जिसके कारण टीम इंडिया (Team India) को सीरीज में संघर्ष करना पड़ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में राहुल के बल्ले से अभी तक 3 पारियों में 20.66 की साधारण औसत से 62 रन ही आए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रहा है। राहुल के औसत प्रदर्शन के कारण ही ज्यादातर मैचों में भारत पर शुरुआत में ही दबाव महसूस हुआ है और इसी वजह से अन्य बल्लेबाज भी प्रेशर में अपना विकेट गंवा बैठे।

2. ऋषभ पंत

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में चोट के कारण बाहर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हुई लेकिन अभी तक पंत का पुराना अंदाज नहीं देखने को मिला है। यह खिलाड़ी बल्ले से जूझता नजर आ रहा है और इसी वजह से भारत (India) को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऋषभ पंत ने मौजूदा सीरीज में खेली 3 पारियों में 12 की मामूली औसत से सिर्फ 36 रन बनाए हैं। गुवाहाटी टेस्ट में जब पहली पारी में कप्तान होने के नाते ऋषभ को संभलकर खेलने की जरूरत थी तो उन्होंने इसका विपरीत किया और एक बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके कारण उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। अब देखना होगा कि इस मैच की दूसरी पारी में पंत कैसा प्रदर्शन करते हैं।

3. ध्रुव जुरेल

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच की दोनों पारियों में नाबाद शतक जड़ने वाले ध्रुव जुरेल ने टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया और इसी वजह से ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद इस खिलाड़ी को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में खिलाया जा रहा है। हालांकि, जुरेल इन मौकों को भुना पाने में अभी तक नाकाम रहे हैं।

ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दोनों पारी और गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी को मिलाकर कुल 27 रन ही बनाए हैं। गुवाहाटी टेस्ट में भारत (India) की पहली पारी में तो जुरेल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके फ्लॉप प्रदर्शन की कीमत भारत को कहीं ना कहीं चुकानी पड़ रही है।

FAQs

किन 3 खिलाड़ियों के कारण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन खराब हो रहा है?
केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के कारण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन खराब हो रहा है।
अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत कितने अंतर से पीछे है?
अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 के अंतर से पीछे है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देख, करुण नायर ने पोस्ट कर साधा गंभीर-अगरकर पर निशाना, अश्विन ने भी लिए मजे

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!