Aakash Chopra Told This Player GOAT: क्रिकेट जगत में जब किसी से सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी यानी GOAT के बारे में पूछा जाता है तो काफी बड़ी मात्रा में फैंस का जवाब सचिन तेंदुलकर होता है। कुछ का जवाब एमएस धोनी भी होता है, क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी अच्छा किया।
वहीं, काफी बड़ी मात्रा में लोग स्टीव स्मिथ का भी नाम लेते हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की राय अलग है और उन्होंने सभी फॉर्मेट में किसी और को ही सर्वकालिक महानतम बताया है।
Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा दौर में सबसे बेस्ट
अपनी बल्लेबाजी के बाद, अपनी हिंदी कमेंटरी से फैंस के दिल में खास जगह बना चुके आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) हाल ही में एक शो में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई चीजों को लेकर बात की और यह भी बताया कि इस जनरेशन में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज कौन है।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सभी फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए इस दौर का बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को बताया है, जो अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं।
Aakash Chopra said – “Virat Kohli is the Best Batsman of this Generation across all formats”. (TRP). pic.twitter.com/H872IXSik9
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 20, 2025
तीनों फॉर्मेट में है विराट कोहली का जबरदस्त रिकॉर्ड
साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली को लेकर तब बहुत ही कम लोगों ने प्रेडिक्ट किया होगा कि यह नौजवान आगे चलकर महानतम बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी जगह बना लेगा। कोहली की सबसे बड़ी खासियत रही कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डोमिनेट किया है।
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत वनडे फॉर्मेट से की थी और इसी में उनका सबसे ज्यादा बोलबाला भी देखने को मिला है। इस फॉर्मेट में कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक 305 मुकाबलों की 293 पारियों में 57.71 की औसत से 14255 रन बनाए हैं। उन्होंने 51 शतक और 75 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में भी विराट कोहली ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन इसमें वह 10000 रनों के आंकड़े को हासिल नहीं कर पाए। कोहली ने पहले ही रिटायरमेंट ले लिया। इस फॉर्मेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, अगर बात करें टी20 इंटरनेशनल की तो इसमें विराट कोहली ने 125 मैचों की 117 पारियों में 48.69 की जबरदस्त औसत से 4188 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक अपने नाम किए।
सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बेहतर मानते हैं आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भले ही इस दौरे में अक्रॉस फॉर्मेट में विराट कोहली को बेस्ट बताया हो लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर से इस धाकड़ बल्लेबाज को बेहतर नहीं बताया है। विराट की तुलना में चोपड़ा ने सचिन को बेहतर बताया है और इसके पीछे उन्होंने कई अहम चीजों का जिक्र किया।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ज्यादा मुश्किल एरा में खेले हैं, जब गेंदबाजों का बोलबाला था। चोपड़ा ने कहा कि सचिन ने रेड बॉल से काफी क्रिकेट खेली है और वनडे में भी शुरूआती पांच-छह साल रेड बॉल से ही खेला। पहले एक ही गेंद भी होती थी और रिवर्स स्विंग भी देखने को मिलती थी। सचिन पर तब अकेले ही काफी दबाव होता तो था, क्योंकि उस समय वो अकेले फैंस की उम्मीद हुआ करते थे। सचिन ने जब रिटायरमेंट ली तब भी वो रन बनाकर गए।
FAQs
आकाश चोपड़ा ने किस बल्लेबाज को अक्रॉस फॉर्मेट में मौजूदा दौर में बेस्ट बताया है?
विराट कोहली ने कितने फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है?
यह भी पढ़ें: गिल बाहर, पंत कप्तान, साई-रेड्डी खेलेंगे गुवाहाटी टेस्ट मैच, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस