BCCI: राहुल द्रविड़ के बाद भारत का अगला मुख्य कोच कौन बनेगा, इसका जल्द फैसला हो जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) आने वाले कुछ ही दिनों के भीतर ये बड़ा ऐलान करने वाली है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम की काफी चर्चाएं हो रही थी कि उन्हीं को इस पद पर बिठाया जाएगा।
हालांकि अब जो खबर आ रही है, उसके अनुसार पूर्व भारतीय ओपनर का पत्ता कटने वाला है। उनके स्थान पर किसी अन्य दिग्गज को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, कि आखिर वो शख्सियत हैं कौन।
इस दिग्गज ने काटा Gautam Gambhir का पत्ता
टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच को लेकर अभी भी घमासान जारी है। बीते दिन क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने इस पद के लिए आवेदन करने वाले दो आवेदकों का इंटरव्यू भी लिया। इसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के अलावा वीवी रमन (VV Raman) शामिल थे।
पहले राउंड के इंटरव्यू के दौरान दोनों से कुछ प्रमुख सवाल पूछे गए। पूर्व क्रिकेटर रमन के अनुभव को देखते हुए सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ यह दावा कर रहे हैं कि गंभीर की जगह उन्हें ही अगला हेड कोच नियुक्त किया जाएगा।
यहां देखें ट्वीट:
Oh dear!!
— WV Raman (@wvraman) June 18, 2024
इन बड़ी टीमों की कर चुके हैं कोचिंग
भारतीय टीम के अगले कोच के लिए दावेदारों में शूमार गौतम गंभीर की तुलना में वीवी रमन (VV Raman) कम लोकप्रिय हैं। हालांकि आपको बता दें कि भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेलने वाले इस दिग्गज के पास कोचिंग का काफी अधिक अनुभव है।
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और बंगाल की कोचिंग करने के अलावा, भारतीय वीमेंस टीम का भी मार्गदर्शन किया है। साथ ही वह आईपीएल में भी पंजाब किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ कोच व बैटिंग सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं।
इंटरव्यू में पूछे गए थे ये तीन सवाल
मुख्य कोच बनने के लिए पहले राउंड के इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वीवी रमन से तीन सवाल पूछे गए थे। सीएसी ने उनसे पहला सवाल किया था, “किसी टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर आप क्या सोचते हैं”, दूसरा सवाल था, “बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ आप कैसे समन्वय बिठाएंगे”, तीसरा सवाल था, “भारत के आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने का क्या कारण है”।