Hardik Pandya: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) लिए टीम इंडिया ऐलान हो चुका है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सीजन में खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खराब फॉर्म की वजह से कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर उन्हें टीम में नहीं चाहते थे और उनकी जगह किसी दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में देखना चाहते थे। लेकिन राजनीति के चलते शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में चुन लिया जाता है।
इस खिलाड़ी की जगह खा गए Hardik Pandya

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के नाम की चर्चा खूब हो रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, राजनीति के चलते खराब फॉर्म के बावजूद टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में जगह दी गई।
IPL 2024 में Hardik Pandya और Abhishek Sharma का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन पूरे आईपीएल सीजन मे दोयम दर्जे का रहा। हार्दिक ना तो बल्ले से रन बना सके और ना ही गेंदबाजी में कोई कमाल कर सके। जब टीम को मैच जीताने की बारी आई है, तब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम को मैच हरा दिया है। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्ले से 14 मैचों में 18 की औसत से 143 की स्ट्राइक रेट 216 रन बनाए हैं।
वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी में भी काफी खराब प्रदर्शन किया है। हार्दिक ने 14 मैचों में 35 से अधिक की औसत से 10.75 की इकॉनमी रेट से मात्र 11 विकेट ले सके हैं। जबकि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस आईपीएल सीजन में 12 मैचों में 205 से अधिक स्ट्राइक रेट से और 36.45 की बल्लेबाजी औसत से 401 रन बनाए हैं।
यह भी पढें: शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ अर्जुन तेंदुलकर का करियर, खतरनाक चोट के चलते 6 महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर