टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या नहीं होंगे भारत के कप्तान, BCCI कोहली के चहेते को बनाने जा रही कैप्टन 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। भारतीय टीम ने भी इसके लिए अपनी कमर कस ली है। अगले कुछ सालों में ICC के बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं। जहां इस साल वर्ल्ड कप 2023 है तो अगले साल 2024 टी-20 वर्ल्ड कप होगा।

जो अमेरिका और USA में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में एक नई टीम देखने को मिल सकती है। टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में न खेले। वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को एक नया कप्तान भी देखने को मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya नहीं होंगे वर्ल्ड कप 2024 में टीम के कप्तान!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या नहीं होंगे भारत के कप्तान, BCCI कोहली के चहेते को बनाने जा रही कैप्टन 2

टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। जिसके बाद अगले साल टीम को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और USA में खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया मे काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्म और विराट कोहली वर्ल्ड कप से पहले ही टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहते हुए दिख सकते हैं।

ऐसे में टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश होगी। हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कमान सही से संभाली है। लेकिन IPL वाली क्लास भारतीय टीम के लिए नहीं ला पाए हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज में टी-20 सीरीज हारी थी। जो टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दशकों में पहली टी-20 सीरीज हार थी।

श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान!

वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया कमान हार्दिक पांड्या अगर नहीं संभालते तो फिर टीम की कमान किसी ऐसे अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी जिसे कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव को। श्रेयस अय्यर इसमें बिल्कुल फिट बैठते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी की है। उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया है। ऐसे में टीम इंडिया का मैनेजमेंट उन्हें वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।

Also Read: ‘तुम्हारी हैसियत क्या है..?’, वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचे राशिद खान, तो पाकिस्तानी पत्रकार ने उगला ज़हर, अब गर्लफ्रेंड ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.