हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में हैं। जहां एशिया कप का फाइनल खेला जा रहा है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। वहीं स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। जिसके लिए भी रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के उपकप्तान होंगे। लेकिन एक बड़े मेजर टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या से उपकप्तानी छीन ली गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
Hardik Pandya नहीं होंगे एशियन गेम्स में टीम इंडिया के उपकप्तान
भारतीय टीम अभी एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। जहां टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद से ही हार्दिक पांड्या को भी पर्मानेंट उपकप्तान बना दिया गया है। वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम को बड़े अच्छे से संभाला भी है।
वर्ल्ड कप 2023 में भी हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया को चीन के हाँगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 में भी हिस्सा लेना है। जिसमें टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या नहीं होंगे। बल्कि उनकी जगह युवा खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी दी गई है।
रिंकू सिंह होंगे भारत के उपकप्तान
एशियन गेम्स 2023 का आगाज 23 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी बतौर खेल जोड़ा गया है। BCCI ने इस बार अपनी पुरुष और महिला दोनों टीमों को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए अनुमति दी है। एशियन गेम्स के लिए घोषित की गई पुरुष टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में दी गई है।
वहीं टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को। हाल ही में रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने वहाँ भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को अपना दीवाना बना लिया था। अब एशियन गेम्स में उन्हें उपकप्तान बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
एशियन गेम्स के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह(उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप