Ishan Kishan

Ishan Kishan: जब किसी भी दौरे या सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाता है, कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो लगातार प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज कर दिए जाते हैं। ऐसे में उनके फैंस के अलावा क्रिकेटर्स भी निराश हो जाते हैं। पिछले दिनों ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ ही ऐसा हुआ। जब पिछले दो मैचों में लगातार फिफ्टी जड़ने के बाद उनकी जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दे दिया गया था। इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) परेशान होकर वापस भारत लौट आए थे।

Natarajan भारत छोड़ इस देश के लिए खेल सकते हैं T20 World Cup

T Natarajan
T Natarajan

ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज किये जाने के बावजूद भले यह खिलाड़ी देश नहीं छोड़ें, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य गति के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर टी नटराजन टी20 विश्व कप 2026 में दूसरे देश खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। नटराजन को इस बार टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में नटराजन भी उन्मुक्त चंद की तरह अमेरिका जा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan के साथ नाइंसाफी

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के बाद वें अपनी मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए स्वदेश लौट आए थे। इससे पहले ईशान किशन के वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के बाद अगले मैच में ही ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दे दिया गया था। वहीं, संजू सैमसन को टीम में जगह मिलने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है।

Prithvi Shaw को नहीं मिला मौका

इससे पहले घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में मौका नहीं दिया जाता है और हर बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। पृथ्वी शॉ ने 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान शॉ ने 8 मैचों में 165 से अधिक की बल्लेबाजी औसत और 138 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी 2018 में शॉ ने 6 मैचों में 537 रन बनाए थे और रणजी ट्रॉफी 5 मैचों में 66 से अधिक की औसत से 332 रन बनाए इसके बवाजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।ईशान-पृथ्वी या संजू नहीं, बल्कि 33 साल का ये तेज गेंदबाज जल्द छोड़ेगा भारत, 2026 में इस टीम से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें: ‘वो पर्ची पर आया है…’, गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, तो इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी मिर्ची, सरेआम उगला ज़हर