Virat Kohli: टीम इंडिया ने बारबाडोस में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया। बीते 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में पटखनी दे दी। हालांकि मैच के बाद तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की खुशियां गम में बदल गई।
दरअसल टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कांफ्रेंस
में ये बड़ी घोषणा कर दी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ने भी क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
Virat Kohli के बाद रोहित शर्मा ने भी लिया संन्यास

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने पोस्ट मैच शो के दौरान ये बड़ी घोषणा की। उनके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी फैंस को बड़ा झटका दिया।
दरअसल मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हिटमैन ने बताया कि ये उनका आखिरी टी20 मैच था। इसके बाद वह दुबारा कभी इस प्रारूप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। रोहित ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
“ये मेरा आखिरी टी20 मैच था। जब से मैंने खेलना शुरु किया है, तब से इसका काफी लुत्फ उठाया है। इस फॉर्मैट को अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। मैंने हर एक पल को इंजॉय किया है। मैंने टी20 से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। मैं हर हाल में टी20 विश्व कप जीतना चाहता था।”
यहां देखें ट्वीट:
ये दिग्गज ऑलराउंडर भी लेने वाला है संन्यास
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को स्पष्ट किया था, कि इस फॉर्मैट में उनका ये आखिरी विश्व कप होगा। उन्होंने कहा था कि इसके बाद युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
इसमें एक नाम रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी था। फिलहाल इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने इस फॉर्मैट को अलविदा नहीं कहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि जडेजा भी रोहित-कोहली की तरह बेहद जल्द टी20 से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फ़ाइनल जीतकर मालामाल हुई टीम इंडिया, तो लीग स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान को ICC ने दिखाया ठेंगा