कोहली-रोहित (Kohli-Rohit): भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। वर्ल्ड कप के लिए सभी टीम भारत पहुंच चुकी हैं और पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर खेला जाना है।
बता दे की वर्ल्ड कप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को अकेले दम पर चैंपियन बना सकते हैं। वहीं, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा पाकिस्तान टीम का यह खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकता है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बन सकता है।
कोहली और रोहित से भी आगे निकल सकता है या पाकिस्तानी खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचों पर मैच होना है और इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो जमकर रन बना सकते हैं और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जो हो सकता है वह है पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का। बता दें कि, बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं बाबर
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। एशियाई पिचों पर बाबर आजम की बल्लेबाजी और भी शानदार रहती है। बता दें कि अगर बाबर आजम शानदार फार्म में रहते हैं। तो वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बने बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीत सकते हैं। बाबर आजम इस समय आईसीसी नंबर वन रैंकिंग बल्लेबाज में पहले स्थान पर है।
लगभग 60 की औसत से बनाते हैं रन
बात करें अगर बाबर आजम के इंटरनेशनल वनडे रिकॉर्ड की तो अब तक उन्होंने पाक टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। बता दें कि, बाबर आजम ने अबतक पाकिस्तान टीम के लिए 108 वनडे मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 105 पारियों में 58.16 की औसत से 5409 रन बनाए हैं। बाबर आजम अबतक वनडे क्रिकेट में 28 अर्धशतक और 19 शतक लगा चुके हैं।
Also Read: अगर चोटिल ना होते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तो खेलने जाते वर्ल्ड कप 2023, अपने दम पर भारत को बनाते चैंपियन