IPL 2024 22 मार्च से होने जा रहा है। सभी लोग इसके विजेता की भविष्वाणी कर रहे हैं। इसी कड़ी में यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने IPL के इस सीज़न में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की भविष्यवाणी की।
चहल ने अपने भविष्यवाणी में कहा कि उनके ही टीम के खिलाड़ी इस बार ऑरेंज और पर्पल कैप जीतेंगे। उऩ्होंने अपने भविष्यवाणी में पिछले साल के ऑरेंज कप के विजेता शुभमन गिल और विराट कोहली का जिक्र तक नही किया है। एक यूट्यूबर से बात करते हुए चहल ने इसकी घोषणा की है।
चहल ने खुद को बताया पर्पल कैप विजेता
एक यट्यूब चैनल ‘जोकर की हवेली’ पर एक वीडियो में, ईस्पोर्ट्स स्ट्रीमर गुलरेज़ खान ने जब भारतीय़ टीम के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) IPL 2024 के ऑरेंज औऱ पर्पल कैप विजेता के बारें में पूछा तो चहल ने कहा कि वह खुद खुद इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने राशिद खान को दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में चुना है। चहल ने 2022 आईपीएल सीज़न में पर्पल कैप हासिल की।
Yuzendra Chahal predicts his Purple Cap winner for IPL 2024#Yuzendra #Chahal #IPL2024 #IPL pic.twitter.com/fy3AZdf7MM
— Sportsupdates (@Sportsu94121441) March 2, 2024
जायसवाल या बटलर को मिलेगा ऑरेंज कैप
यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी के नाम में अपनी IPL टीम RR के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल या जोस बटलर का नाम लिया। बटलर 2022 आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल किया था। उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए।
चहल ने जिस दूसरे बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर भविष्यवाणी की है वह अभी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज के 4 मैच में वह अभी तक 2 शतक लगा चुके हैं।अगर IPL के पिछले सीजन की बात करें तो जयसवाल 14 मैचों में 624 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था।
IPL के सबसे सफल गेंदबाज हैं चहल
यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) IPL के इतिहास के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उऩ्होंनेIPL केइतिहास में सबसे अधिक विकेट हासिल किया है। उन्होंने 145 मैचों में 187 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका प्रभावशाली औसत 21.69 और इकोनॉमी रेट 7.67 है। वहीं चहल के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उऩ्होंने भारत के लिए 70 वनडे मैच में 121 विकेट अपने नाम किया है वहीं 80 टी 20 मुकाबले में 96 विकेट अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ेंःब्रेकिंग: धोनी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिछली बार चैंपियन बनाने वाले ये 2 मैच विनर खिलाड़ी IPL 2024 से बाहर