Morne Morkel

Morne Morkel: टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि ये दोनों टीमें जल्द तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। बीसीसीआई इसके लिए स्क्वॉड की घोषणा पहले ही कर चुकी है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) का ये हेड कोच के रूप में पहला टास्क होने वाला है।

हालांकि अभी तक भारत के अगले गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच का ऐलान नहीं किया गया है। बॉलिंग कोच के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) का नाम सामने आ रहा था। हालांकि श्रीलंका दौरे पर मोर्कल नहीं बल्कि कोई और बॉलिंग कोच बनकर टीम के साथ जाएंगा। आइए उनके बारे में जरा विस्तार से जान लेते हैं।

श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे Morne Morkel

Morne Morkel

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच बनने की रेस में मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि उन्हें लेकर अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक आगामी श्रीलंका दौरे पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज मेन इन ब्लू के साथ नहीं जाएंगे।

दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) के अंतरिम गेंदबाजी कोच के रूप में सैराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) भारतीय दल के साथ ट्रैवेल करेंगे। बता दें कि वह जिम्बाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम के साथ गए थे।

यहां देखें ट्वीट:

बल्लेबाजी कोच के नाम का हुआ खुलासा

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ सहित टीम के अन्य सपोर्टिंग स्टाफ का भी टीम इंडिया में कार्यकाल समाप्त हो गया। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। हालांकि अब तक गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच का खुलासा नहीं हुआ है।

श्रीलंका दौरे के लिए जो भारतीय दल रवाना हुआ है, उसमें अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) गंभीर के सहायक कोच के रूप में गए हैं। वहीं खबरों की मानें तो रियान टेन डेशकाटे गौती के दूसरे सहायक कोच होंगे जो फील्डिंग कोच के रूप में कार्यरत होंगे। वह सीधे कोलंबो में भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुआ विश्वासघात, धोनी ने कप्तानी से हटाया! अब ये खिलाड़ी होगा CSK का नया कैप्टन