Not one, but 7 players made the excuse of injury to play in IPL 2024, one has become the enemy of BCCI

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारत के स्टार ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंजरी हुई थी, जिस वजह से वह लागतार टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि इन दिनों वह फिट हो गए हैं और आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

आखिरकार आगामी आईपीएल सीजन में वह पहली बार मुंबई इंडियंस को लीड करने वाले हैं, जिसने उन्हें 2021 सीजन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मालूम हो कि एमआई ने हाल ही में हार्दिक को गुजरात से ट्रेड करके अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

Advertisment
Advertisment

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रचिन रविंद्र पहली बार कोई आईपीएल मुकाबला खेलने वाले हैं। आगामी सीजन उनका डेब्यू सीजन होने वाला है। जिसके लिए वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस आईपीएल सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे। लेकिन उससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज में अपना घुटना इंजर्ड कर बैठे हैं। जिससे कई फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने आईपीएल की तैयारियों के तहत ऐसे बहाना बनाया है।

डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज में चोटिल हुए हैं और वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। यही कारण है कि फैंस इसे वॉर्नर की चाल बता रहे हैं। मामूल हो कि आगामी आईपीएल सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स को लीड करते दिखाई दे सकते हैं।

डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन 672 बनाने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इस समय ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रहे हैं, जिसके दूसरे मुकाबले में उन्हें हाथों में चोट लगी है। जोकि कुछ ज्यादा सीरियस नहीं है।

यही कारण है कि कई किवी फैस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए उन्होंने ऐसा प्लान बनाया है। हालांकि किसी भी खिलाड़ी को लेकर कुछ भी कहना गलत होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan Biography: शाहरुख खान की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली, रिकॉर्ड और कुछ रोचक तथ्य