IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन को लेकर तमाम फैंस के बीच काफी उत्साह है। इस साल भारत में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी लीग का रोमांच और भी अधिक होगा। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा। भारत के सीनियर सहित कई युवा क्रिकेटर इसमें जलवा बिखेरने वाले हैं। इनमें से कई प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने आईपीएल में खेलने के चलते रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। एक आंकड़ा सामने आ रहा, जिसके तहत 56 खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट से दूरी बनाए रखी।
IPL 2024 के चलते रणजी ट्रॉफी से फेर लिया मुंह
भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना हर युवा क्रिकेटर देखता है। उसके इस सपने को पूरा करने में उसकी मदद राज्य स्तर की टीमें करती हैं। अलग-अलग राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी व अन्य प्रथम श्रेणी या फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलकर प्लेयर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय करते हैं।
हालांकि वहां पहुंचकर कई खिलाड़ी अपनी राज्य टीम को भूल जाते हैं, यानि दुबारा घरेलू क्रिकेट की तरफ रुख नहीं करते हैं। हाल ही में एक आंकड़ा सामने आया है। इसके तहत 165 भारतीय प्लेयर्स में से कुल 56 ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के चलते रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुए रोहित शर्मा, थाला के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात
हार्दिक पांड्या समेत इन खिलाड़ियों के नाम शामिल
जब से आईपीएल शुरु हुआ है, युवा खिलाड़ी अब देश के लिए नहीं बल्कि इस लीग में खेलने के लिए अधिक उत्साहित रहते हैं। इसके कई कारण हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में हर खिलाड़ी का कम से कम बेस प्राइस 20 लाख रुपये होता है। वहीं एक रणजी मुकाबला खेलने के बदले किसी खिलाड़ी को 40 हजार रुपये ही मिलते हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में नहीं खेलने वालों में स्टार क्रिकेटर जैसे- हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या आदि के नाम शामिल हैं। इन्होंने हाल ही में समाप्त हुए इस टूर्नामेंट में खेलना जरूरी नहीं समझा। हार्दिक भले ही चोट से जूझ रहे हों, मगर क्रुणाल फिट थे।
बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को भेजा था फरमान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में खेलने को काफी बढ़ावा देने में लगी हुई है। दरअसल युवा क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलकर सीधा आईपीएल में खेलने के सपने संजोते हैं। पिछले दिनों बीसीसीआई ने ईशान किशन, श्रेयस अय्यर व दीपक चाहर को एक फरमान जारी किया था। इसके तहत इन तीनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी टीमों की तरफ से खेलने के निर्देश जारी किए थे। हालांकि अय्यर को छोड़, अन्य किसी ने भी इसमें भाग नहीं लिया। इसी के चलते ईशान और श्रेयस को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया।
इन वजहों से नहीं चाहते घरेलू क्रिकेट में खेलना
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने के चलते कुल 56 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया। दरअसल इसके पीछे कई कारण हैं। पहला, खिलाड़ी आईपीएल से पहले पूरी तरह से फिट रहना चाहते हैं। यानि ऐसा करके वह खुद को चोट से बचाते हैं, ताकि इस लीग में वह पूरी तरह से खेलने के काबिल रह सके। साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट की तुलना में आईपीएल में अधिक पैसों की कमाई होती है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुए रोहित शर्मा, थाला के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात