RCB

RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कल (22 मई) को हुए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एलिमिनेटर मुक़ाबले में हार मिलने के साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

इसी बीच मीडिया में यह भी खबरें आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में शामिल इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी अनौपचारिक तौर पर संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब यह दिग्गज खिलाड़ी भी आईपीएल (IPL) में कभी खेलते हुए दिखाई नहीं देगा.

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में किया संन्यास का ऐलान

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुक़ाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस तरह से दिनेश कार्तिक का 17 साल लंबा आईपीएल करियर समाप्त हो गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट से आई खबरों की माने तो आने वाले समय में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कोचिंग रोल में टीम के साथ जुड़ने का फैसला कर सकते है.

कप्तान फाफ भी कर सकते है संन्यास का ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने पिछले 3 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी कप्तानी की है. अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 बार प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस की उम्र भी 39 वर्ष हो गई है. ऐसे में कप्तान फाफ भी आने वाले दिनों में आईपीएल (IPL) क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केवल विराट कोहली, रजत पाटीदार और मोहम्मद सिराज को रिटेन करने का फैसला कर सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों के इर्द- गिर्द एक अच्छी प्लेइंग 11 बनाने का प्रयास कर सकती है.

यह भी पढ़े : SRH में 4 तो राजस्थान में 2 बड़े बदलाव, क्वालीफायर-2 के लिए दोनों टीमों की तगड़ी प्लेइंग इलेवन घोषित, उमरान मलिक को मौका