मथीशा पथिराना ही नहीं ये 2 युवा खिलाड़ी भी धोनी को मानते हैं अपना पिता, माही के लिए जान देने तक को तैयार 1

धोनी (Dhoni): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। सीएसके को अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ 10 मई को खेलना है। बता दें कि, सीएसके युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है।

आईपीएल 2024 में युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की गेंदबाजी शानदार रही है। जिसके बाद उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मथीशा पथिराना ने धोनी को अपने पिता की तरह बताया है। वहीं, सीएसके में दो ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो की धोनी को अपने पिता के समान मानते हैं।

Advertisment
Advertisment

पथिराना का बयान हुआ था काफी वायरल

मथीशा पथिराना ही नहीं ये 2 युवा खिलाड़ी भी धोनी को मानते हैं अपना पिता, माही के लिए जान देने तक को तैयार 2

श्रीलंका टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब श्रीलंका लौट गए हैं। लेकिन उन्होंने सीएसके टीम के लिए और धोनी के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “एमएस धोनी मेरे क्रिकेट जीवन में मेरे पिता का रोल निभा रहे हैं।” मथीशा पथिराना चोट के चलते श्रीलंका वापस लौट गए हैं।

क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से खेला जाना है और इससे पहले पथिराना पूरी तरह से फिट होना चाहेंगे। बता दें कि, मथीशा पथिराना ने इस सीजन 6 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 13 विकेट झटके।

ये 2 खिलाड़ी भी धोनी को मानते हैं पिता की तरह

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स टीम में इस समय 2 ऐसे खिलाड़ी भी हैं। जो एमएस धोनी (MS Dhoni) को पिता की तरह मानते हैं। धोनी के चलते दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ आज बड़े स्टार बने हैं। क्योंकि, धोनी ने अपनी कप्तानी में ऋतुराज और चाहर को बहुत बैक किया और लगातार मौके दिए।

Advertisment
Advertisment

जबकि दीपक चाहर चोट के चलते कई मुकाबले नहीं खेले। लेकिन इसके बाद भी धोनी ने उनपर भरोशा जताया और मौके दिए। धोनी की कप्तानी में खेलने वाले ऋतुराज अब सीएसके टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि, अपने करियर में ऋतुराज और चाहर ने धोनी की कई बार तारीफ की है।

ऋतुराज और चाहर बन चुकें हैं अब स्टार

सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अबतक गायकवाड़ आईपीएल 2024 में 11 मैचों में ही 542 रन बनाए चुकें हैं। जबकि दीपक चाहर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके चलते सीएसके को बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज और चाहर अब आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को स्टार बनाने में माही का बड़ा हाथ है।

Also Read: ‘सिर्फ वहीं तोड़ेगा मेरा रिकॉर्ड….’ ब्रायन लारा ने बताया कौन सा भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता उनके 400 रन का रिकॉर्ड