23 फरवरी का दिन भारत वासियों के लिए बेहद खास दिन रहा। कल भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया जहां टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के महानायक विराट कोहली (Virat Kohli) साबित हुए।
विराट (Virat Kohli) ने बीते दिनों शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले को जीताने का श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा एक और खिलाड़ी को जाता है। जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छे रन बनाए।
श्रेयस अय्यर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते है मैच विनिंग पारी
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। उन्होंने (Shreyas Iyer) पाकिस्तान के खिलाफ कल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 67 बॉल पर 56 रन बनाए। वहीं अय्यर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ 114 रन की अहम पार्टनरशिप की। इन दोनों की शानदार पार्टनशिप ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। श्रेयस (Shreyas Iyer) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने टीम के लिए रन बटोरने का काम किया। वहीं उन्होंने विराट की तारीफ भी की।
विराट कोहली की तारीफ
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा मुझे याद है कि कल वह (Virat Kohli) अभ्यास सत्र के लिए हमसे लगभग एक घंटा पहले आ गए थे। उन्होंने (Virat Kohli) कुछ गेंदें खेलीं। वह हमेशा की तरह ही शानदार दिखे। यह उनकी मानसिकता है, जो उन्होंने पिछले कई सालों से अपनाई है। वह हमेशा रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं। इसलिए, ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी नहीं लगता कि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं’।
श्रेयस के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
श्रेयस (Shreyas Iyer) टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वह भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में एक अहम खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी शैली ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है। श्रेयस के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज है। श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 21 पारियों में किया है।
श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में लगातार चार अर्धशतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।