टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी। जबकि अब टीम इंडिया (Team India) को दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 9 जून को खेलना है। जिसके लिए टीम जमकर तैयारी कर रही है।
क्योंकि, पाकिस्तान के खिलाफ अगर टीम इंडिया (Team India) जीत हासिल करती है तो टीम सुपर 8 में लगभग अपना जगह बना लेगी। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से डरने की बात नहीं है। लेकिन इस बार एक ऐसी टीम है जो भारतीय टीम के चैंपियन बनने का सपना एक ही झटके में तोड़ सकती है।
इस टीम से है भारत को खतरा
टीम इंडिया को अभी ग्रुप स्टेज में 3 और मैच खेलने हैं। जिसके चलते टीम इंडिया का सुपर 8 में जाना तय माना जा रहा है। क्योंकि, टीम को पाकिस्तान के अलावा कनाडा और अमेरिका के साथ मुकाबला खेलना है।
लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी को अफगानिस्तान टीम से काफी खतरा है। क्योंकि, अफगानिस्तान काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। जिसके चलते टीम इंडिया को अफगानिस्तान टीम से खतरा हो सकता है। भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ सुपर 8 में हो सकता है।
दोनों टीमें चल रही हैं शानदार फॉर्म में
बता दें कि, भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में चल रही हैं। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच सुपर 8 में मुकाबला हो सकता है। क्योंकि, अभी अफगनिस्तान टीम अपने ग्रुप में नंबर 1 पर चल रही है। जबकि टीम इंडिया भी अपने ग्रुप में नंबर 1 पर ही फिनिश कर सकती है। भारत की टीम ग्रुप ए में है।
जबकि अफगानिस्तान टीम ग्रुप सी में है। जिसके चलते इन दोनो टीमों के बीच 20 जून को मुकाबला खेला जा सकता है। हालांकि, भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सावधान रहना होगा। क्योंकि, अगर दोनों टीमें अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहती है तो बारबाडोस के मैदान पर मुकाबला खेला जा सकता है।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी चल रही है शानदार लय में
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम अबतक युगांडा और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है। अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते भारतीय टीम के लिए अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज खतरा बन सकते हैं। क्योंकि, बारबाडोस का मैदान गेंदबाज़ों को काफी मदद कर रही है। जिसके चलते टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए पहले अफगानिस्तान टीम की चुनौती से निपटना होगा।