Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाटीदार या सरफराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा धर्मशाला टेस्ट से बाहर, रांची में हुआ था बुरी तरह फ्लॉप

Not Patidar or Sarfaraz but this player will be out of Dharamshala test, flopped badly in Ranchi

Dharamshala Test: भारत ने रांची टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना लिया है। सीरीज का आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) में टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।

वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था। बुमराह की जगह पर टीम इंडिया (Team India) के लिए पहली बार खेलने वाले आकाशदीप ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने करियर के शुरुआती स्पेल में ही तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर सनसनी मचा दी थी।

आकाश दीप के इस प्रदर्शन को देखते हुए उऩ्हें अगले मैच में भी मौका दिया जा सकता है। अब सवाल यह है कि बुमराह किनकी जगह पर टीम इंडिया में शामिल होंगे। वहीं बल्ले से अबतक फ्लॉप साबित हुए रजत पाटीदार और सरफराज खान पांचवे टेस्ट में अपनी जगह बचाने में कामयाब हो जाएंगे।

सिराज होंगे पांचवे टेस्ट से बाहर

पाटीदार या सरफराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा धर्मशाला टेस्ट से बाहर, रांची में हुआ था बुरी तरह फ्लॉप 1

टीम इंडिया (Team India) के घातक गेंदबाज मोह्ममद सिराज (Mohammed Siraj) पांचवे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्हें बुमराह के लिए अपनी कुर्बानी देनी पड़ सकती है। सिराज का प्रदर्शन की बात करें तो इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। सिराज तीन मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए हैं। उसमें से भी उऩ्होंने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 और रांची टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 4 पारियों में सिराज विकेट का खाता भी नहीं खोल पाए हैं।

वहीं दूसरी ओर आकाशदीप (Akash Deep) ने अपने पहले मैच में ही सभी को प्रभावित किया है। अगर बुमराह की वापसी होती है तो सिराज को ही टीम इंडिया से बाहर होना पड़ेगा। वहीं बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने सीरीज के तीन मैचों में 17  विकेट लेकर दूसरे स्थान पर इस लिस्ट में इंग्लैंड के टॉम हार्टली 20 विकेट लेकर शीर्ष पर बरकरार हैं।

पाटीदार-सरफराज को मिलेगा मौका

रांची टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) औऱ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को धर्मशाला टेस्ट में भी मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल और विराट कोहली के धर्मशाला टेस्ट (Dharamsala Test) में वापसी के कम चांस दिख रहे हैं।

अगर दोनों की वापसी नहीं होती है तो लगतार सीरीज में फ्लॉप साबित हुए पाटीदार को एक और मौका दिया जा सकता है। वहीं रांची टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए सरफराज को भी टीम इंडिया में बरकरार रखा जा सकता है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बना पाए हैं। औसत मजह 10 का रहा है।

यह भी पढ़ेंःईशान-पंत और मोहित की वापसी, श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! घमंडी खिलाड़ी होगा कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!