इन दिनों भारत में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है। आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक खेले गए 31 मुकाबलों में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। इससे इतर आईपीएल के 18वें सीजन में बॉलीवुड स्टर्स और सिंगर्स ने भी ग्लैमर का तड़का ऐड किया है। ऐसा भी कहा जाता है कि क्रिकेट और बॉलीवुड का बहुत पुराना रिश्ता है।
भारतीय क्रिकेटर्स के साथ अक्सर किसी न किसी एक्ट्रेस का नाम जुड़ता रहता है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) का नाम भी भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ता रहा है। ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को कई बार उर्वशी के नाम से भी तंग किया जाता है। लेकिन अब उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेट के बारे में बता दिया है।
कौन क्रिकेटर उर्वशी रौतेला के फेवरेट

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) से उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऋषभ पंत(Rishabh Pant) का नाम नहीं लिया। बल्कि, उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अतीत में उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) का नाम ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उन्होंने हमेशा इन अफवाहों का खंडन किया है।
ऋषभ पंत को नहीं करती पसंद
उनसे(Urvashi Rautela) जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्रिकेटर के तौर पर वो महेंद्र सिंह धोनी या ऋषभ पंत किये ज्यादा पसंद करती हैं तो उन्होंने एमएस धोनी का नाम लिया। इससे ये साफ हो गया है कि उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) बतौर क्रिकेटर ऋषभ पंत को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं।
जाट को लेकर सुर्खियों में हैं Urvashi Rautela
सनी देओल की नई फिल्म “जाट”, जो 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के छह दिनों के भीतर, फिल्म ने भारत में लगभग ₹53.50 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह ₹63.75 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म “जाट” में उर्वशी रौतेला का कोई मुख्य किरदार नहीं है। हालांकि, उन्होंने फिल्म में “टच किया” (Sorry Bol) नामक एक गाने में विशेष उपस्थिति दी है। यह एक आइटम नंबर है जिसमें उर्वशी रौतेला ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। इसलिए, फिल्म में उनका किरदार एक विशेष गाने तक ही सीमित है और वह फिल्म की मुख्य कहानी का हिस्सा नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: PSL खेल रहे ये 4 विदेशी खिलाड़ी हैं IPL खेलने लायक, टैलेंट में एकदम कोहली-बुमराह-हार्दिक जैसे