वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान 5 सितम्बर को कर दिया है. वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके टीम इंडिया का ऐलान किया था. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
मीडिया में हाल के दिनों में ऐसी रिपोर्ट्स आई है कि कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और विराट कोहली ( Virat Kohli) साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है लेकिन बीते दिनों में ऐसी खबर आ रही है कि रोहित-विराट वर्ल्ड कप के संन्यास ले या ना ले लेकिन दोअन्य भारती खिलाड़ी वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है.
रविचंद्रन अश्विन कर सकते है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के लिए 18 महीने बाद वनडे क्रिकेट में कमबैक करने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी वर्ल्ड कप के तुरंत बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. रविचंद्रन अश्विन ने हाल के वर्षो में टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुक़ाबले नहीं खेले है. आश्विन ने 22 सितम्बर को हुए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबले से पहले भारत में अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला साल 2017 में खेला था. अश्विन की उम्र की भी बात करे तो वो अब 37 वर्ष के हो गए है ऐसे में अश्विन के लिए साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना काफी मुश्किल हो सकता है. इसी चीज को देखते हुए अश्विन वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
मोहम्मद शमी भी ले सकते है वनडे क्रिकेट से संन्यास
मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए स्क्वाड में तीसरे तेज गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है. शमी ने टीम इंडिया के लिए अब तक 93 मुक़ाबलों में 170 विकेट हासिल किए है. शमी ने टीम इंडिया के लिए हाल के समय में अधिक वनडे मुक़ाबले नहीं खेले है. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के लिए केवल 2 ही मुक़ाबले खेलने को मिले है. मोहम्मद शमी की मौजूदा उम्र 33 वर्ष की हो गई है ऐसे में शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है जिससे वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक खेल सके.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें-पहली बार कोहली ने बताई दिल की बात, रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं टीम इंडिया का कप्तान