गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा ऐलान किया था और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया। जिसके चलते अब गंभीर 27 जुलाई से साथ खेली जाने वाले टी20 सीरीज में हेड कोच के रूप में नजर आएंगे।
जिसके बाद अब टीम इंडिया में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि, भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर अब कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा एक्शन ले सकते हैं। आज हम बताएंगे कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने से इन प्लयेरों को आगे चलकर बड़ा झटका लग सकता है।
Gautam Gambhir निकाल सकते हैं अपनी दुश्मनी!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच बनने के बाद काफी खुश दिखे थे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बीसीसीआई को शुक्रिया कहा था। हालांकि, गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बनते ही अपनी पुरानी व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल सकते हैं।
क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले खिलाड़ियों से दुश्मनी निकाल सकते हैं। क्योंकि, गंभीर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी के खिलाफ कई बार बयान दे चुकें हैं। जिसके चलते अब धोनी की टीम सीएसके के खिलाड़ियों को टीम इंडिया से हेड कोच बाहर कर सकते हैं।
रोहित-कोहली नहीं इन प्लेयरों को है खतरा
बता दें कि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को कोई खतरा नहीं है। क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
हालांकि, आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले खिलाड़ी जिसमें रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे को नए हेड कोच से खतरा हो सकता है। गंभीर इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं। क्योंकि, कुछ फैंस का मानना है कि, गंभीर सीएसके के खिलाड़ियों को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ सकता है।
27 जुलाई को है बतौर कोच पहला मुकाबला
बता दें कि, टीम इंडिया अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को भेजा गया है। जबकि जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर 27 जुलाई को पहली बार हेड कोच के रूप में आएंगे।