वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से भारतीय टीम के खिलाड़ी अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024) की तैयारियों में जूट गए हैं. भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है जिसमें अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर भारत ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल है और आगे आपको इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं.
रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल है हालांकि, BCCI ने इशारों ही इशारों में इसका जवाब दे दिया है. दरअसल, मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या को ही दी गई है. जिसको देखकर लगता है कि BCCI अभी से सूर्या को टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कर रहे हैं शानदार कप्तानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं और 3 मुकाबलो में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत हासिल करते हुए इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अब तक काफी शानदार कप्तानी की है और अपने शानदार कप्तानी के दम पर क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित भी किया है. बता दें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी-20 टीम की कप्तानी सूर्या के हाथों में है और अगर सूर्या साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छी कप्तानी करते हैं तो और भी ज्यादा चांस है कि टी-20 वर्ल्ड कप में उनको भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है.
शानदार है टी-20I करियर
सूर्यकुमार यादव के टी-20I करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 57 मुकाबले खेले हैं जिसके 54 पारियों में 45 की औसत से 1980 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.