Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी भारत को जिताएगा वर्ल्ड कप, युवराज सिंह की है टू कॉपी

T20 World Cup

T20 World Cup: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) की समापन के बाद टीम इंडिया (ICT) के सारे खिलाड़ी टी20 विश्व  कप (T20 World Cup) के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को आइजनहावर में खेलेगी। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने को बेताब है। टीम इंडिया के लिए इस बार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह खेलने वाला एक लड़का विश्व कप (T20 World Cup) जिताएगा।

रोहित-विराट या बुमराह नहीं, यह खिलाड़ी जिताएगा T20 World Cup

shivam dube

टीम इंडिया 2013 के बाद कोई भी आईसीसी (ICC) ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। भारत ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को चैंपियस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर जीता था। टीम इंडिया के लिए बड़े मैचों में हीरो बनने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अब रिटायरमेंट ले चुके हैं और टीम इंडिया को अब तक उनके जैसा खिलाड़ी नहीं मिल पाया था। हालांकि, अब टीम इंडिया को उनके जैसा खिलाड़ी मिल गया है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के जैसे लंबे-लंबे छक्के जड़ने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) इस बार टीम इंडिया को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जिताएंगे।

शिवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) ने टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मैचों की 14 पारियों में 276 रन बनाए हैं। इस दौरान शिवम दुबे (Shivam Dube) 7 बार नाबाद रहे हैं। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 39.43  की औसत और 145.26 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए दुबे (Shivam Dube) ने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इस सीजन सीएसके के लिए खेलते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने  38.90 की औसत और लगभग 170 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक जड़ते हुए 389 रन बनाए हैं। आईपीएल में करियर में दुबे (Shivam Dube) ने  148 की अधिक स्ट्राइक रेट से और 30.51 की औसत से 1495 रन बनाए हैं। उनका खेल भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा है, ऐसे में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के लिए हीरो बन सकते हैं।

यह भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: जाते-जाते भाईचारा निभा गई पंजाब, RCB-DC को दिया जीवनदान, RR को हराकर टॉप 4 की रेस को बनाया रोमांचक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!