संजू सैमसन (Sanju Samson) : टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में 5 सितम्बर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का चयन किया है. वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का नाम नदारत है जिन्होंने हाल के वर्षो में टीम इंडिया के काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बावजूद भी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया.
काफी सारे क्रिकेट दिग्गज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी मान रहे है लेकिन संजू के अलावा भी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे टीम इंडिया (Team India) के लिए जब भी खेलने का मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बावजूद भी पिछले एक वर्ष से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया है.
दीपक चाहर को नहीं है टीम इंडिया में 1 साल से खेलने का मौका
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पिछले वर्ष खेला था. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए अब तक वनडे क्रिकेट में केवल 13 वनडे मुक़ाबले खेले है. दीपक ने अपने वनडे क्रिकेट के करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. इस तरीके से देखा जाए तो डेब्यू के 5 साल बाद तक दीपक को इंडिया के लिए अब तक केवल 13 वनडे मुक़ाबले खेलने का मौका मिला है.
बैट और बॉल दोनों से कर सकते है कमाल
दीपक चाहर को टीम इंडिया में बोलिंग ऑलराउंडर के रूप में खिलाया जा सकता है. दीपक नई गेंद को स्विंग कराकर विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर के विकेट हासिल कर सकते है. वहीं बल्लेबाज़ी के दौरन चाहर टीम के लिए अंतिम ओवर्स में तेजी से रन बनाकर दे सकते है लेकिन टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताते है.
शार्दुल ठाकुर की जगह मिल सकती थी वर्ल्ड टीम में जगह
टीम इंडिया ने वर्ल्ड के स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर को बोलिंग ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया है लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट चाहती तो शार्दुल की जगह दीपक चाहर को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता था. शार्दुल की अपेक्षा में दीपक गेंद से अधिक इफेक्टिव हो सकते थे और बल्लेबाज़ी के आंकड़े भी देखे तो दीपक उनसे बेहतर नज़र आते है.
Also Read: 4 जून से शुरू होगा 2024 का टी20 वर्ल्ड कप, ICC ने पूरे शेड्यूल का किया ऐलान