गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुक़ाबला जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से कई साल पहले ही संन्यास ले लिया है लेकिन मौजूदा समय में गौतम गंभीर लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडियंस कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे है.
गौतम गंभीर मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटेटर का भी काम करते है. मैच में कमेंटरी करने के दौरान गौतम गंभीर कई बार कुछ ऐसी चीजें लोगों के सामने रख देते है. जिसके बाद गंभीर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. इसी तरह जब गौतम गंभीर से उनके फेवरेट बैटिंग पार्टनर का नाम पूछा गया तो उन्होंने एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया जिसके बारे में कोई भी भारतीय क्रिकेट समर्थक सोच भी नहीं सकता था कि गंभीर इनका नाम लेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी है गंभीर के फेवरेट बैटिंग पार्टनर
गौतम गंभीर से जब हाल ही में किसी सार्वजिक इवेंट पर उनके फेवरेट बैटिंग पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया. जवाब देते हुए उन्होंने आगे बताया कि
“लोगो को लगता है कि मेरे फेवरेट बैटिंग पार्टनर वीरेंद्र सहवाग होंगे पर ऐसा नहीं है. धोनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते थे. हम दोनों जब साथ में बल्लेबाज़ी करते थे तो हमारे बीच में कम्युनिकेशन काफी क्लियर होता था. जिसके चलते हम विकटों के बीच रन लेने में काफ़ी अच्छे थे.”
धोनी की कप्तानी में प्लेइंग 11 के अहम सदस्य थे गंभीर
गौतम गंभीर की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2003 में की थी लेकिन उस समय गंभीर को टीम इंडिया के लिए नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जब साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी मिली तो धोनी ने उन्हें प्लेइंग 11 में नियमित खेलने का मौका दिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गंभीर ने साल 2007 से लेकर साल 2013 तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में नियमित खेला.
गंभीर ने छोड़ा लखनऊ का साथ
आईपीएल क्रिकेट की बात करें तो गौतम गंभीर पिछले आईपीएल सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे लेकिन अभी बीते कुछ घंटो पहले गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अब लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ उन्हें आईपीएल 2024 के सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा को संन्यास दिलाने की तैयारी में BCCI, अब कभी नहीं खेलेंगे भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट