Team India

Team India: भारतीय टीम अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 6 जुलाई को हरारे में होगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) की ये पहली द्विपक्षीय सीरीज होने वाली है।

इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। टीम की कमान एक 27 वर्षीय बैटर के हाथों में रहने वाली हैं। इसके अलावा 15 खिलाड़ी जो इस टूर के लिए रवाना होंगे, उसकी भी सूची आई गई है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि किन प्लेयर्स को मौका दिया जाने वाला है।

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी Team India की कमान

Ruturaj Gaikwad

भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। ये सभी मुकाबले हरारे के मैदान पर खेले जाएंगे। दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा टी20 मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान का खुलासा कर दिया गया है।

पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को यह बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अब पता लगा है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम मैनेजमेंट कप्तान के तौर पर जिम्बाब्वे भेजने वाली है।

यहां देखें ट्वीट:

आईपीएल में अपनी कप्तानी से किया प्रभावित

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके बाद यह बड़ी जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सुपुर्द कर दी गई। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने नेतृत्व कौशल से काफी प्रभावित किया था। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में कप्तानी करने के अलावा 2023 में हुए एशियन गेम्स में भारत की अगुवाई कर चुके हैं।

इन युवाओं को मिलने वाला है बड़ा मौका

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर तवज्जो देगी।यानि आईपीएल 2024 के दौरान अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित करने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, प्रभसिमरन सिंह को भारत की तरफ से डेब्यू करने का चांस मिल सकता है। आइए एक नजर संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का संभावित स्क्वॉड:

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, खलील अहमद।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस