Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पिछली कुछ सीरीज से खुद की उपयोगिता साबित कर पाने में विफल रहे हैं। चाहे वो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज, या श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज हो, गिल (Shubman Gill) के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।

हालांकि उन्हें मौका भरपूर मिले हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अधिक अवसर देने के चक्कर में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक अन्य होनहार खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की। आज हम उसी युवा बल्लेबाज की बात करने जा रहे हैं, जिनके आंकड़े पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल से भी बेहतर हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Shubman Gill से बेहतर ओपनर है ये खिलाड़ी

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 31 जनवरी, 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह भारत की ओर से कुल 47 मुकाबले खेले हैं। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 58.20 की औसत के साथ 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हालिया एकदिवसीय श्रंखला के दौरान इस खिलाड़ी के प्रदर्शन और उनके इंटेंट की काफी आलोचना हुई।

तीनों मैचों में उनके बल्ले से 16, 35 और 6 रन की पारी निकली। इस पूरी श्रृंखला में शुभमन खुलकर बैटिंग नहीं कर पाए। जबकि दूसरे छोड़ पर खड़े रोहित शर्मा तूफानी अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने पंजाब के इस खिलाड़ी को खरी-खोटी तो सुनाई ही, साथ ही उन्हें यशस्वी जयसवाल की काफी याद आई। बता दें कि बाएं हाथ के इस बैटर को ओडीआई श्रृंखला से महरूम रखा गया था।

यशस्वी जयसवाल को ओडीआई में खिलाने की मांग

टीम इंडिया (Team India) की ओर से 9 टेस्ट और 23 टी20 मुकाबले खेलने वाले यशस्वी जयसवाल अभी भी वनडे इंटरनेशनल में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बाकी दोनों फॉर्मैट में 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। टेस्ट में अब तक बाएं हाथ के बैटर ने 68.53 की औसत से 1028 रन ठोके हैं।

वहीं टी20 में यशस्वी 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बना चुके हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता मुंबई के बल्लेबाज को 50 ओवर वाले फॉर्मैट में भी आजमाएं।

 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या की 6 साल बाद वापसी, उमरान-नटराजन की सरप्राइज एंट्री