Not Virat Kohli but mohammed siraj thinks this mi player is the greatest batter

Virat Kohli: वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की अगर बात होगी, तो पहले नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम निर्विवाद रूप से सबसे ऊपर आएगा। इस धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। पिछले साल टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।

हालांकि उनके हमवतन और आरसीबी के साथी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की नजर में कोई और प्लेयर विराट (Virat Kohli) से भी बेहतरीन बैटर है। दरअसल उन्होंने खुद ये बयान दिया है। आइए विस्तार से पूरा वाकया जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli नहीं बल्कि इसे मानते हैं सिराज बेस्ट

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

विराट कोहली (Virat Kohli) को वैसे तो तीनों फॉर्मैट का बेहतरीन प्लेयर माना जाता है, हालांकि पिछले कुछ समय से टी20 में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें होती रहती हैं। वनडे और टेस्ट में भले ही उनके जैसा दूसरा बैटर मौजूद नहीं है, मगर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस समय दुनिया में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है।

इनमें से कई तो भारतीय टीम के लिए ही खेलते हैं। बीते दिन एक ऐसे ही क्रिकेटर जिनका नाम सूर्यकुमार यादव हैं, उन्होंने इसे साबित करके दिखाया। यही नहीं, उनकी बल्लेबाज को देखकर मोहम्मद सिराज भी उनके फैन हो गए। टीम इंडिया के इस पेसर ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी जमकर तारीफ की।

सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

आईपीएल 2024 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी। दाएं हाथ के इस बैटर ने महज 51 गेंदों का सामना करके 102 रन ठोके।

सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए। फैंस ने उनकी इस पारी की जमकर सराहना की। और तो और भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर मिस्टर 360 की तारीफों के पुल बांधे। दरअसल सिराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी लगाई। इसमें सूर्यकुमार की एक तस्वीर लगाकर उन्होंने लिखा,“मां कसम बहुत बड़े बैटर हो आप सूर्या भाऊ”।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस को दिलाई धमाकेदार जीत

मैच नंबर-55 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस 174 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। एक समय यह टीम अपने तीन विकेट 31 के स्कोर पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर थी। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। मुंबई ने 7 विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 7 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे बंडल्स