Posted inक्रिकेट (Cricket)

विराट कोहली नहीं अब ये 3 बल्लेबाज तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड, लिखेंगे नया इतिहास

विराट कोहली नहीं अब ये 3 बल्लेबाज तोड़ेंगे Sachin Tendulkar के 100 शतकों का रिकॉर्ड, लिखेंगे नया इतिहास

Sachin Tendulkar 100 Centuries Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 100 शतक लगाए और ऐसा करने वाले अभी तक इकलौते बल्लेबाज हैं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले समय-समय पर कई दावेदार हुए लेकिन कोई अभी तक सफल नहीं हो पाया। अब तो विराट कोहली के लिए भी यह रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल ही लगता है।

Sachin Tendulkar के 100 शतकों के रिकॉर्ड के सबसे करीब हैं विराट कोहली

विराट कोहली नहीं अब ये 3 बल्लेबाज तोड़ेंगे Sachin Tendulkar के 100 शतकों का रिकॉर्ड, लिखेंगे नया इतिहास

क्रिकेट जगत में मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों के रिकॉर्ड के करीब कोई है तो वो भारत के ही विराट कोहली हैं, जिनके नाम 82 शतक हैं। एक समय कोहली के बल्ले से काफी शतक आ रहे थे लेकिन 2020 से 2025 के बीच उनका प्रदर्शन बड़ी पारियों के लिहाज से उतना अच्छा नहीं रहा।

शायद यही कारण है कि अब कोहली के लिए सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल है, क्योंकि वो अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं और टेस्ट व टी20 इंटनरशनल से रिटायर हो चुके हैं।

विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और माना जा रहा है कि वो बहुत ज्यादा 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक ही खेलेंगे। उस दौरान तक भारत को ज्यादा मात्रा में वनडे मुकाबले नहीं खेलने हैं। ऐसे में कोहली के लिए सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाना संभव नहीं होगा।

अब ये 3 बल्लेबाज तोड़ेंगे Sachin Tendulkar के 100 शतकों का रिकॉर्ड!

विराट कोहली भले ही अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को शायद ना तोड़ पाएं लेकिन 3 ऐसे युवा बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेट के भगवान के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

1. शुभमन गिल

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है, जिन्हें इस समय नया सितारा माना जा रहा है। गिल ने कुछ साल में ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर खास पहचान बना ली है और कहा जा रहा है कि जब यह बल्लेबाज रिटायरमेंट लेगा तो कई नए रिकॉर्ड बन चुके होंगे।

2019 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल के नाम अब तक 19 शतक दर्ज हैं, जिसमें टेस्ट में 10, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल में 1 आया है। गिल के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले दावेदारों में से एक माना जा सकता है।

2. हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान हैरी ब्रूक का नाम भी सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले दावेदारों में शामिल है। ब्रूक को भी प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और उन्होंने भी अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है और अब तक कई कमाल की पारियां खेल चुके हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12 शतक लगाए हैं। इसमें से 10 शतक टेस्ट में आए हैं। ब्रूक अगर लंबे समय तक अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाए और शतक पर शतक बनाते रहे तो वो जरूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

3. यशस्वी जायसवाल

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल का है। जायसवाल ने टेस्ट में काफी सफलता हासिल की है लेकिन उन्हें वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। हालांकि, आने वाले समय में उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में लगातार मौके मिलने की संभावना है। इसी वजह से यह खिलाड़ी भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर सकता है।

2023 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल के नाम 8 शतक दर्ज हैं। इनमें से 7 टेस्ट में आए हैं, जबकि 1 टी20 इंटरनेशनल में आया है।

FAQs

सचिन तेंदुलकर ने कितने मैच खेलकर 100 शतक बनाए?
सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच खेलकर 100 शतक बनाए।
सचिन तेंदुलकर के बाद, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं?
सचिन तेंदुलकर के बाद, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 82 शतक हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी-सचिन नहीं इस खिलाड़ी को आकाश चोपड़ा ने बताया सबसे बेस्ट, दे दिया GOAT का खिताब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!