virat kohli

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में जाहिर सी बात है कि टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। लेकिन सभी की निगाहें 23 फरवरी को होने वाले महामुकाबले पर टिकी है। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। टीम का दारोमदार पूरी तरह इन खिलाड़ियों पर ही टीका है। विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के चाणक्य माने जाते हैं। वो अपनी तूफानी पारी से ही पाक के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती टीम के लिए चाणक्य साबित हो सकते हैं।

फॉर्म में वरुण

कोहली नहीं पाकिस्तान का काल साबित होगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही कर देगा PAK दहन 1

वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया था। चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। ऐसे में वरुण एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

चक्रवर्ती ने 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। वरुण को 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं 2020 में, वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।

कैसा था 2021 वर्ल्ड कप में वरुण का परफॉर्मेंस?

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैच खेले थे लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 33 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवर में 23 रन दिए थे। वहीं इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 ओवर में 15 रन दिए थे। वरुण ने अभी तक भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो ही विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं नहीं चटकाए इस भारतीय गेंदबाज ने विकेट, तो लेगा संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेगा भारत की जर्सी