टीम इंडिया (Team India) इस वक्त आईपीएल की वजह से कोई भी द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेल रही है और आईपीएल के बाद ही भारतीय टीम दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देगी। टीम इंडिया के अधिकतर चाहने वालों को अभी तक भारतीय टीम के आगामी मैचों और शृंखलाओं की जानकारी नहीं है।
इसी वजह से अब हम आपको साल 2027 तक टीम इंडिया (Team India) की सभी द्विपक्षीय शृंखलाओं और महत्वपूर्ण आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम इस दौरान कई बड़ी शृंखलाओं में खेलते हुए दिखाई देगी।
साल 2027 तक इन शृंखलाओं में हिस्सा लेगी Team India

साल 2025 में Team India का शेड्यूल
आईपीएल 2025 के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है। इसके बाद अगस्त के महीने में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर 3 ओडीआई और टी20 मैचों की शृंखला खेलने के लिए जाएगी। अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी और नवंबर दिसंबर में टीम इंडिया अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
साल 2026 के लिए Team India का प्रस्तावित शेड्यूल
जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टीम इंडिया (Team India), 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखला खेलेगी। इसके बाद फरवरी-मार्च के महीने में भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेगी। जून के महीने में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में एक टेस्ट और 3 ओडीआई मैचों की शृंखला खेलेगी। जुलाई के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखला खेलने के लिए जाएगी। अगस्त के महीने में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
सितंबर के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने के लिए भारतीय टीम यूएई जाएगी और सितंबर-अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखला खेलेगी। अक्टूबर नवंबर के महीने में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखला खेलने के लिए जाएगी। साल 2026 के दिसंबर महीने में भारतीय टीम 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों की शृंखला अपने घर में खेलेगी।
साल 2027 के Team India का शेड्यूल
साल 2027 के शुरुआत में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलनी है। इसके साथ ही इसी साल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी में ओडीआई वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
सिर्फ ओडीआई में Team India के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब ये सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। ये दोनों ही दिग्गज अब बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।
अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज में भी हिस्सा होंगे और इसके साथ ही साल के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में ये टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। साल 2026 में ये अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 मैचों की शृंखला में दिखाई देंगे। इसके बाद ये इसी साल के आखिरी में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद ये साल 2027 में भारतीय टीम के लिए ओडीआई वर्ल्डकप में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – केएल (ओपनर), करुण नायर, सिराज, जडेजा, गिल (कप्तान)..रोहित-विराट के बिना ऐसी होगी इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया